हर्ष विद्या मंदिर पी.जी कॉलेज रायसी में मनाया जा रहा है युवा पखवाड़ा


नितिन कुमार रुड़की हब
लक्सर :
हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज में उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी के निर्देशानुसार युवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता जन जागृति रैली रक्तदान शिविर, देश भक्ति गायन इत्यादि का भी आयोजन किया जा रहा है साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूकता अभियान के साथ-साथ वृक्षारोपण भी किया जाएगा साथ ही महाविद्यालय में अतिथि व्याख्यानभी होंगे | महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश पालीवाल ने कहा की युवा पखवाड़े में नई शिक्षा नीति के तहत युवाओं को निखारने की एक कोशिश की जा रही है ताकि युवा यह समझें समाज में उनकी अहम भूमिका है | महाविद्यालय अध्यक्ष प्रबंधसमिति डॉ. के. पी. सिंह ने कहा कि हमें इस युवा शक्ति की सकारात्मक ऊर्जा का संतुलित उपयोग करना होगा। कहते हैं कि युवा वायु के समान होता है। जब वायु पुरवाई के रूप में धीरे-धीरे चलती है तो सबको अच्छी लगती है। सबको बर्बाद कर देने वाली आंधी किसी को भी अच्छी नहीं लगती है। हमें इस पुरवाई का उपयोग विज्ञान, तकनीक, शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में करना होगा। हर्ष कुमार दौलत सचिव प्रबंध समिति ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की याद में भारत में प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया जाता है। लेकिन आज भारत की युवा ऊर्जा अंगड़ाई ले रही है और भारत विश्व में सर्वाधिक युवा जनसंख्या वाला देश माना जा रहा है। इसी युवा शक्ति में भारत की ऊर्जा अंतरनिहित है। डॉ. प्रभावती उपाध्यक्ष प्रबंध समिति ने कहा कि आज के युवा वर्ग को अपने विद्यार्थी जीवन में अध्ययनशील, संयमी, चरित्र निर्माण के लिए आत्मानुशासन लाकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के प्रयास करने चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश पालीवाल ने कहा कि महाविद्यालय में आन्तरिक गुणवत्ता सुनश्चयन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सात दिवसीय वेबिनर का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें देश के जाने माने शिक्षाविद अंपने विचार रखेंगे यह कार्यकर्म 27.01.2021 से दिनांक 02.02.2021 फरवरी तक चलेगा | साथ ही 25.01.2021 को मत जागरूकता दिवस का कार्यक्रम भी होगा जिसमें मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता विषय पर एक परिचर्चा होगी | कार्यक्रम की सफलता के लिए के लिए महाविद्यालय परिवार विद्याथियो के साथ लगातार वार्तलाप कर रहा हैं | डॉ. अजीत राव ने कहा कि विद्याथियो को अपना पंजीकरण जल्दी करा लेना चाहिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *