तन और मन को पवित्र करने का माध्यम है रमजान :सुबोध राकेश

नितिन कुमार /रुड़की
रुड़की।वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा कि रमजान तन और मन को पवित्र करने का माध्यम है,साथ ही रोजा हमें सब्र और एक दूसरे की मदद करने की सीख भी देता है।उक्त् बातें सुबोध राकेश ने रहमानिया इंटर कॉलेज स्थित रोजा इफ्तार पार्टी में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में बोलते हुए कहीं।उन्होंने कहा कि रोजा रखने से मनुष्य का जहां तन और मन पवित्र होता है,वहीं रोजे से हमें यह भी सीख मिलती है कि हम एक दूसरे की मदद करें उनके दुख दर्द को समझे तथा सब्र और संयम का परिचय देते हुए अपना जीवन गुजारें।कॉलेज के डायरेक्टर डा.जीशान अली ने कहा कि रोजा इफ्तार कार्यक्रम से सद्भाव एवं भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि इस महीने में मुसलमानों को चाहिए कि वह जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए और मानव सेवा कर अल्लाह को खुश करने का कार्य करें।यह महीना इंसानियत के अनेक फर्जों की भी याद दिलाता है।उन्होंने कहा कि रोजा अल्लाह की रहमत और बरकतों को लूटने का जरिया है।रोजे के दौरान भूख की वजह से इंसान उन लोगों के बारे में भी सोचता है, जो गरीबी के कारण भूखे रहने और सोने को मजबूर हैं।


इस मौके पर प्रधानाचार्य सलीम अहमद अंसारी,उप-प्रधानाचार्य सुमुल आजम,रियाज अहमद एडवोकेट अध्यक्ष,डा.कलीम अहमद,मास्टर सलीम अहमद,सुनील शर्मा, वसीम अहमद,मुखिया अनीस अहमद,राव मोहम्मद तौसीफ, रूप चौधरी,अरशद चेयरमैन, मु.जुनैद जेई,संजय उपाध्याय, नितिन कुमार त्यागी,शाहिस्ता,गुलशन,समर जहां,अंजुम गौड,गुलिस्ता, फरमान एडवोकेट,जोनी प्रधान, राव शाहबाज,इरफान गौड,अली खान,मुरसलीन अल्वी,डॉक्टर राजेश सैनी,कुक्कू पंडित,आदिल राणा, राव तौसीफ,मिर्जा वसीम तथा इमरान देशभक्त आदि बड़ी संख्या में रोजेदारों ने शिरकत की।a

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *