बिंग भगीरथ टीम ने चलाया गंगा सफाई अभियान, हर हफ्ते चलाया जाएगा सफाई अभियान :शुभम सैनी
नितिन कुमार /रुड़की हब
हरिद्वार के बाद बिंग भगीरथ का सफाई अभियान पहुंचा रुड़की आज सुबह नगर निगम के सामने गंगा घाटों की सफाई टीम द्वारा की गई समाजसेवी शुभम सैनी ने बताया की घाटों की सफाई का जिम्मा बिंग भागीरथ ने उठा लिया है और हर हफ्ते रुड़की सफाई अभियान चलाया जाएगा बिंग भागीरथ के सदस्य रवि सैनी ने गंगा घाटों पर सफाई करने को प्रत्येक रुड़की निवासी की जिम्मेदारी बताया और निवेदन किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में हमारी टीम के साथ जुड़े और रुड़की के गंगा घाटों को साफ और स्वच्छ बनाने में सहयोग करें ताकि गंगा चौपाई का जो सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा है वह साकार हो इस मौके पर नमन सैनिक प्रशांत सैनी रवी सैनी दीपक सैनी अमन अग्रवाल शुभम सैनी आदि मौजूद रहे
