रामानंद शर्मा बने जनपदीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष,पुरुषोत्तम ऋषि को सचिव व रामदेव शर्मा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी


रुड़की(संदीप तोमर)।जनपदीय ब्राहमण सभा की शाखा रुड़की के चुनाव की प्रक्रिया आज प्रेम मंदिर सिविल लाइन रुड़की में संपन्न हुई। चुनाव हेतु जनपद से पंडित तरसेम लाल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। पंडित देवेंद्र शर्मा ने चुनाव की अध्यक्षता की। अध्य्क्ष पद हेतु पंडित रामानंद शर्मा एवं पंडित दीपक शुक्ला ने नामांकन किया। सचिव पद हेतु पंडित पुरुषोत्तम ऋषि एवं पंडित सौरव कौशिक ने नामांकन किया। कोषाध्यक्ष पद हेतु सिर्फ रामदेव शर्मा ने ही नामांकन किया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान पंडित दीपक शुक्ला ने अपना नामांकन वापस लिया तथा सचिव पद हेतु पंडित सौरव कौशिक ने अपना नाम वापस ले लिया। इस प्रकार चुनाव प्रक्रिया के दौरान पंडित रामानंद शर्मा को निर्विरोध अध्यक्ष, पंडित पुरुषोत्तम ऋषि को निर्विरोध सचिव तथा पंडित रामदेव शर्मा को निर्विरोध कोषाध्यक्ष घोषित किया गया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष पंडित देवेंद्र शर्मा ने कहा कि मैं अपने कार्यकाल के दौरान सभी ब्राह्मण भाइयों द्वारा किए गए सहयोग के लिए हार्दिक आभारी हूं तथा आशा करता हूं की आगे की कार्यकारिणी को भी इसी प्रकार का सहयोग सभी ब्राह्मण बंधुओं की ओर से मिलता रहेगा। पूर्व सचिव पंडित ऋषि पाल शर्मा ने भी सभी का अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंडित रामानंद शर्मा ने अपने धन्यवाद संबोधन में सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी समर्पित होकर समाज के कार्यों के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करने की प्रतिज्ञा ली। नवनिर्वाचित सचिव पंडित पुरुषोत्तम ऋषि ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष पंडित राम राम देव शर्मा ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया । बैठक में पूर्व अध्यक्ष पंडित देवेंद्र शर्मा एवं पूर्व सचिव पंडित ऋषि पाल ने सभा के सभी दस्तावेज नई कार्यकारिणी के सुपुर्द किए साथ ही नवनियुक्त सचिव पंडित पुरुषोत्तम ऋषि ने शीघ्र ही नई कार्यकारिणी घोषित करने का आश्वासन देकर पूर्ण निष्ठा से कार्य करने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में पंडित के पी कौशिक, पंडित जितेंद्र कपिल, पंडित राजेश कपिल, पंडित योगेश कुमार शर्मा, पंडित ईश्वर चंद शास्त्री, पंडित रामेश्वर मिश्रा, पंडित श्रीकांत शर्मा, पंडित चंद्रप्रकाश शर्मा, पंडित ओम प्रकाश शर्मा, पंडित लालाराम शर्मा, पंडित सौरव कौशिक, पंडित दीपक शुक्ला, पंडित देवेंद्र शर्मा, पंडित ललित शर्मा, पंडित मनीष कौशिक, पंडित रवि भारद्वाज, पंडित विजय भार्गव, पंडित संजय शर्मा, पंडित मनोज शर्मा, पंडित अशोक वशिष्ठ, पंडित अनुराग शर्मा, पंडित सुबोध मिश्रा, पंडित सुमित भारद्वाज, सचिन पंडित आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *