रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की-रुड़की प्रेस क्लब (रजि) के सदस्य समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार व वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल पुंडीर जी के मझले पुत्र का दो दिन पहले रात के समय मुजफ्फरनगर से रुड़की आते समय सड़क दुर्घटना में दर्दनाक हादसे में दुःखद मृत्यु हो गयी जिसका उनके परिवार और शुभचिंतको को भारी दुख का सामना करना पड़ा रुड़की हब इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है था प्रभु से कामना करता है कि परिवार को इस भयानक दुख के समय हिम्मत और शक्ति प्रदान करे आज अनिल पुंडीर जी के निवास स्थान ढंढेरा में दोपहर 2 बजे उस बच्चे की पुण्य आत्मा की शांति के लिए श्रदांजलि सभा रखी गयी है शहरवासियो की और से रुड़की हब के माध्यम से उस पूण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है।