देवभूमि बघिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा प्रयागराज में सम्मानित

संदीप तोमर


हरिद्वार। प्रयागराज मे राजर्षि सेवा केन्द्र मे स्वराज विकलांग सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम मे देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा को स्वराज स्वाभिमान सम्मान दिया गया। संदीप अरोड़ा को बतौर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति स्थेलकर और यूपी के योगी सरकार मे राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने यह सम्मान प्रदान किया।संदीप को यह सम्मान उनके समाज मे उत्कर्ष्ट कार्यो के लिए दिया गया है। समिति की ओर से देश भर से 6 महानुभावो और कनाडा से एक विकलांग समाजसेवी का चयन किया गया। पूरे उत्तराखंड से एकमात्र संदीप अरोड़ा के नाम का चयन स्वराज विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष श्रीनारायण यादव और कई सदस्यो की कमेटी ने विचार विमर्श के बाद किया था। संदीप अरोड़ा को यह स्वाभिमान सम्मान उनके द्वारा मूक बधिरजनो को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने, प्रदेश मे संगठन का चुनाव कराकर कई रैलियो के जरिए मूक बधिरो का धुआंधार प्रचार कर समाज और सरकार को मूक बधिरजनो के अस्तित्व और शक्ति का एहसास कराने के कारण दिया गया। इसके अलावा प्रदेश भर से मूक बधिरो और दिव्यांगो के 2 दर्जन संगठनो को एकत्रित कर इनके नेतृत्व मे देहरादून कूच कर सीएम आवास जाम सहित प्रदेश सरकार के खिलाफ कई आंदोलन किये थे। इनके आंदोलन के तुरन्त बाद तत्कालीन सीएम हरीश रावत ने राज्य दिव्यांग आयोग का गठन किया था।इसके अलावा अति चर्चित 14 प्रदेशो के 50 से अधिक मूक बधिर और दिव्यांग संगठनो का गंगा सफाई अभियान हरिद्वार मे चलाया गया था।इस अभियान मे एक हजार मूक बधिर और दिव्यांगजन शामिल हुए थे।इनके द्वारा रक्तदान अभियान, बेटी बचाओ अभियान, हिमालय बचाओ, पर्यावरण संरक्षण, मतदाता जागरूकता अभियान, मूक बधिरो एवं दिव्यांगो की कई जागरूकता रैलिया, प्रधानमंत्री मोदी को एक लाख पोस्टकार्ड अभियान भी चलाये गये। संदीप के सम्मान समारोह मे उनके साथ जनहित दिव्यांग सेवा समिति के अध्यक्ष सलीम मलिक, मोहम्मद तनवीर और इम्तियाज अली भी हरिद्वार से प्रयागराज गये।समिति द्वारा 15 जोड़ो की शादी भी कराई गई और 15 दिव्यांगो को ट्राईसाईकिलचालित दुकाने भी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *