रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की नगर निगम पिछले 2 सालों से विवादों में है अभी एक नया ताजा मामला जो विवादों में चल रहा है वह है फ्लक्स प्रचार का हाल ही में महापौर गौरव गोयल ने नगर निगम के बिना जानकारी के शहर में जगह जगह किसी फ्लेक्स कंपनी द्वारा कुछ स्टैंड रखे गए थे जिस पर काफी विवाद हुआ था महापौर गौरव गोयल ने आरोप लगाया था कि ना किसी अधिकारी को जानकारी है ,न हीं मेयर गौरव गोयल को पता किसने यह शहर में रख दिए साथ ही आरोप लगाया था की बार-बार कैसे एक ही कंपनी को टेंडर मिल सकता है कई दिनों से इसका विरोध प्रदर्शन भी नगर निगम मे जारी है हालांकि मामला कुछ अधिकारियों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है
लेकिन आज फिर शहर में यह चर्चा का विषय बना सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें लोग लिखने लगे जिसमें प्रदीप बत्रा को ट्रोल किया जा रहा है कहा जा रहा है कि यह सब नगर विधायक के शह पर चल रहा है सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं हालांकि रुड़की हब इसकी पुष्टि नहीं करता पर ताजे मामले में नगर विधायक प्रदीप बत्रा के बैनर से प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर गायब होना जनता में चर्चा का विषय बन गया है
क्या शहरी विकास मंत्री की तस्वीर नगर निगम की जगह पर रखें स्टैंड की वजह से लगाई गई है या कोई और वजह है तो नगर विधायक प्रदीप बत्रा ही बता सकते हैं कल रुड़की हब इस पर पूरी कवरेज करेगा कोशिश करेगा कि मामला है क्या