फॉनिक्स संस्थान में साइबर सुरक्षा की कार्यशाला का आयोजन

फॉनिक्स संस्थान के विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा की जागरूकता हेतू दिनांक 18.04.2023 से 2 दिवसीय साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन कॉलेज कैंपस में किया गया। कार्यक्रम का शुभआरम्भ मैनेजिंग डायरेक्टर इ० चैरब जैन, निदेशक डा० भूवनेन्द्र चौधरी रजिस्ट्रार श्री अमित गौतम द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया। मैनेजिंग डायरक्टर ने छात्रो को इस कार्यशाल के. उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान युग में डिजिटलीकरण के कारण सुविधाओं के साथ-साथ डाटा की सुरक्षा का खतरा भी बढ़ा है. जिससे बचाव की जानकारी प्रदान करने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान के इलेक्ट्रिकल एवम इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग की पहल पर किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रमुख पहलुओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला के प्रमुख प्रशिक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस के साइबर एक्सपर्ट श्री राहुल मिश्रा जी थे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों को साइबर हमलों के प्रकार संभावित परिणाम और सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ, साथ ही विद्यार्थियों को ऑनलाइन अपनी जानकारी की सुरक्षा करने के लिए एवं साइबर हमलों से बचने के दिशा निर्देश भी दिए गए।कार्यक्रम में द्वितीय दिवस पर वेबसाइट हैकिंग एवं सिक्योरिटी कॉल स्पूकिंग,

फेक में मेलिंग व ट्रेकिंग, स्मार्टफोन, अन्टि हैकिंग, सोशल मीडीया सिक्योरिटी

आदि की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर डॉ प्रगति शर्मा ( विभाग्यक्ष इलेक्ट्रिकल एवंम इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) ने डिजिटल युग में सुरक्षित रहने की आवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए इस तरह के कार्यक्रम को आज की आवश्यकता बताया और हर विद्यार्थी को इस विषय में करियर ऑप्शन की भी जानकारी दी। कार्यक्रम संचालन टीम के विद्यार्थियों के लिए विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने सवालों को पूछकर एक्सपर्ट से बिस्तृत जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में इलेक्ट्रिकल एव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के सभी वरिष्ठ अध्यापकों ने अपना योगदान दिया और स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर में वंशिका सोनिया और शीतल बिष्ट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *