जिले की सभी प्रमुख नदियों का पानी होगा स्वच्छ

REPORT ROORKEE HUB:


काशीपुर। नमामि गंगे के तहत ऊधमसिंह नगर की चार बड़ी नदियों में गिरने वाले नौ गंदे नालोंं के पानी को साफ करने के लिए दो करोड़ रुपये की लागत से नौ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण स्वीकृत हैं। इनमें से कई प्लांट का निर्माण शुरू हो गया है। इसकी कार्यदायी संस्था जल निगम रुद्रपुर है।

जिला ऊधमसिंह नगर से ढेला, बहला (काशीपुर) कोसी (बाजपुर), गौला (किच्छा) गुजरती है। सभी नदियां आगे गंगा में मिलतीं हैं। जल निगम रुद्रपुर के सहायक अभियंता उमेश जोशी ने बताया कि ढेला नदी में गेबिया नाला, बैलजुड़ी नाला, गुलड़िया नाला, बहला नदी में जसपुर खुर्द नाला, हिम्मतपुर नाला और कोसी नदी में मुकंदपुर नाला, घोघा नाला, गौला नदी में किच्छा के छह नाले और सितारगंज नाले गिरते हैं।

इनके पानी को साफ करने के लिए अल्लीखां काशीपुर, जसपुर खुर्द/हिम्मतपुर, मुकंदपुर आदि स्थान पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए भूमि का चयन किया गया है। इनका निर्माण अगले साल तक पूरा हो जाएगा। जोशी ने बताया कि 2024 के बाद ढेला नदी, बहला, कोसी, गौला नदी का पानी स्वच्छ होकर गंगा में मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *