पार्षद अंकित चौधरी के आग्रह पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया पुलिया का निरीक्षण लंबे समय से चली आ रही समस्या का होगा समाधान


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।स्थानीय पार्षद अंकित चौधरी ने नगर विधायक प्रदीप बत्रा को गणेशपुर में पुलिया से हो रही समस्या से कराया अवगत विधायक प्रदीप बत्रा ने पुलिया का निरीक्षण कर तत्काल निगम से पुलिया का निर्माण कार्य शुरू करा दिया।लोगों ने विधायक बत्रा का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा


कि जनता की समस्याओं को हल करना हमारी प्राथमिकता है और जल्द से जल्द होगा समस्या का समाधान इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियो को कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिये।आपको बता दें कि गणेशपुर में लम्बे समय से धंसी सड़क और पुलिया के न निर्माण होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

जिसके कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परेशान लोगों ने अपने घरों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर भी लगा दिए हैं।उन्होंने इन समस्याओं का समाधान की तत्काल मांग की थी। आपको बता दें इसी संबंध में कल धरना भी दिया था।लोगों का कहना है कि जब जनप्रतिनिधियों ने सड़क और पुलिया निर्माण को लेकर कोई सुनवाई नहीं की तो मजबूरन उन्हें धरना देने को विवश होना पड़ रहा है।


पार्षद अंकित चौधरी ने कहा कि यह समस्या लंबे समय से चली आ रही थी इसके बारे में नगर निगम एवं नगर विधायक प्रदीप मिश्रा जी को अवगत कराया था उसके बाद भी स्थिति जस की तस थी। लेकिन जब लोग करने पर बैठे तो तुरंत ही नगर विधायक प्रदीप बत्रा समस्या का समाधान करने और पुलिया का निरीक्षण करने पहुंचे और वार्ड पार्षद अंकित चौधरी को कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा और अधिकारियों को भी नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने फटकार लगाई पार्षद अंकित चौधरी ने विधायक एवं नगर निगम का आभार व्यक्त किया और वार्ड में जितने भी जरूरी कार्य हैं वह भी जल्द ही पूरे हो जाएंगे
इस दौरान नगर विधायक प्रदीप बत्रा,केपी सिंह, दीपक गोयल, सहसपाल, दर्शन सिंह, टिंकल गोयल, अंकुश, सचिन शर्मा, शांतनु चौहान, रोबिन कांबोज, नितिन, अश्वनी, मनीष थपलियाल, शुभम, कुलदीप, विनोद, वरुण राठी, रोहित, रूपेश, विक्रांत चौधरी, अंकुश, रजत गुप्ता, योगेन्द्र कुमार, भंवर सिंह, पारुल थपलियाल, कुसुम लता, ममता शर्मा और बबीता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *