एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी एवं महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में अमीश देवगन के खिलाफ एसपी देहात को सोपे ज्ञापन जानिए पूरी खबर



रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।
आज एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी एवं रुड़की महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एनएसयूआई द्वारा एसपी देहात रुड़की हरिद्वार को न्यूज़ 18 के संवाददाता अमीश देवगन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने हेतु एक तहरीर व सीडी दी क्योंकि अपने एक कार्यक्रम में 2 अक्टूबर वाले दिन अमीश देवगन द्वारा एन एस यू आई के राष्ट्रीय प्रभारी

एवं कांग्रेस के वर्किंग कमेटी सदस्य डॉक्टर कन्हैया कुमार के विषय में अनर्गल एवं आधारहीन आरोप लगाते हुए उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग में शामिल बताया जबकि ऐसा कहने का कोई कानूनी आधार नहीं है इस लाइव प्रसारण के बाद पूरे देश के कांग्रेसी छात्र नेताओं में गुस्से का उबाल आ गया और केंद्रीय एन एस यू आई नेतृत्व ने एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी अक्षय लाकड़ा एवं प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के माध्यम से निर्देश जारी कर प्रत्येक जिले के अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने जिले में अमीश देवगन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये इसी कड़ी में


आज रुड़की पुरानी कचहरी स्थित एसपी देहात कार्यालय में सैकड़ो की तादाद में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं एवं छात्रों द्वारा नारेबाजी करते हुए प्रवेश किया गया और एसपी देहात से अनुरोध किया गया कि छात्रों द्वारा दी गई तहरीर व कार्यक्रम की सीडी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अमित देवगन की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए इस अवसर पर बोलते हुए आशीष चौधरी ने कहा कि अमिश देवगन पत्रकारिता के नाम पर एक कलंक है जो एक राजनीतिक दल के दबाव में आकर कांग्रेस के वरिष्ठ एवं विचारशील नेता

डॉक्टर कन्हैया कुमार की छवि धूमिल करना चाहते हैं कांग्रेस का छात्र संगठन इस गुस्ताखी को बर्दाश्त नहीं करेगा और अगर पुलिस द्वारा अमिश देवगन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार नहीं किया गया तो राष्ट्रीय स्तर पर भी अमिश देवगन के खिलाफ आंदोलन चला जाएगा क्योंकि कांग्रेस पार्टी किसी ऐसे एजेंडे पर काम नहीं करती है जिसमें किसी की छवि खराब होती हो जबकि एक वरिष्ठ पत्रकार होने के बाद भी अमिश देवगन द्वारा ऐसी ओछी हरकत कर पत्रकारिता को शर्मिंदा किया गया इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश के मूल मुद्दों पर फेल हो गई है जैसे महंगाई,


बेरोजगारी ,किसानों की फसलों के दाम, महिलाओं की सुरक्षा एवं डीजल पेट्रोल तथा खाने के पदार्थ पर थोपा गया टैक्स महंगाई का मूल कारण हो रहा है इसलिए अपनी विफलताओं से बचने के लिए गोदी मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं की छवि खराब करना चाहती है ऐसी ओछी हरकत को कांग्रेसी बर्दाश्त नहीं करेंगे। मिडिया को जनहित के मुद्दे उठाने चाहिए क्योकि लोकतंत्र में मिडिया की बड़ी जिम्मेदारी है और ये ऐसी खबर है जो कि उचित नहीं है।इस अवसर पर एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव सुधीर शांडिल्य ने भी अमिश देवगन की निंदा की और कहा कि वह सीनियर पत्रकार हैं उन्हें अपनी गरिमा का ध्यान रखना चाहिए वही सचिन गुप्ता द्वारा कहा गया कि अमीश देवगन एक बिकाऊ पत्रकार हैं और उनसे उम्मीद ही क्या की जा सकती है यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा अमीश देवगन को आधारहीन बात नहीं करनी चाहिए थी और ऐसा कर उन्होंने स्वयं की ही फजियत कराई है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता नीरज अग्रवाल, हेमेंद्र चौधरी, जगदेव सिंह सैखों व छात्र नेता शाहबुद्दीन राणा, अमित सैनी,मोहित सैनी, वंश वर्मा, ऋतिक त्यागी, अजहर गौड़, मयंक राजपूत, कुणाल पंडित, अमन चौधरी, शादाब, सरफराज, रजत, अभिषेक चौधरी, दानिश आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *