रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।गणेशपुर वार्ड नंबर 18 के प्राथमिक विद्यालय नंबर 5 में भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति को उत्तराखंड सरकार के द्वारा लागू करने के उपलक्ष में उत्तराखंड सरकार द्वारा बाल वाटिका का प्रारंभ किया गया इस अवसर पर भाजपा नेता व पूर्व जिला उपाध्यक्ष कुलदीप
तोमर के द्वारा बाल वाटिका का उद्घाटन किया गया एवं बच्चों को इस संबंध में जानकारी दी गई और पुष्प भेंट किए उत्तराखंड सरकार द्वारा 3 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए प्री नर्सरी सीबीएसई पेटर्न प्रारंभ किया है जो सरकार की बड़ी उपलब्धि है आगे कुलदीप तोमर ने कहा कि बच्चों को प्राथमिक शिक्षा अगर सीबीएसई पैटर्न से मिलेगी तो आगे
चलकर वह किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहेंगे और अंग्रेजी पर उनकी पकड़ मजबूत होगी इसीलिए सरकार ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए यह कदम उठाया और बाल वाटिका का प्रारंभ किया भाजपा नेता कुलदीप तोमर ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 एक अच्छी नीति है क्योंकि यह शिक्षा प्रणाली को समग्र, लचीला, बहु-विषयक और 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने पर लक्षित है । नीति की मंशा कई मायनों में आदर्श प्रतीत होती है | नई शिक्षा नीति लागू होने पर भाजपा नेता कुलदीप तोमर ने के प्रबंध तंत्र के सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि शिक्षा की दशा और दिशा को बदलने का काम किया हैं।