मेयर गौरव गोयल ने वार्ड नंबर 22 कृष्णा नगर के मुख्य मार्ग एवं पार्क निर्माण के कार्यों का फीता काटकर किया शुभारंभ


नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर के चहुमुखी विकास के लिए वे अपने प्रयास लगातार जारी रखेंगे।नगर निगम क्षेत्र में हो रहे विकास एवं सफाई कार्यों को नगर निगम द्वारा प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है।उक्त् बातें मेयर गौरव गोयल ने वार्ड 22 कृष्णा नगर में मुख्य मार्ग का निर्माण एवं पार्क निर्माण के कार्यों का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए वे भरसक प्रयास करेंगे।निगम चुनाव में जनता से किए गए वादों को धरातल पर लाने का उनका प्रयास लगातार जारी है।उन्होंने बताया कि लगभग 23 लाख की लागत से पार्क का निर्माण एवं 33 लाख की लागत से मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया गया है,जिससे वार्ड वासियों को राहत मिलेगी।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा,दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति तथा झबरेड़ा विधायक की धर्मपत्नी वैजयंतीमाला ने भी क्षेत्र के विकास कार्यों को समय से पूरा कराने की बात कही तथा कहा कि वार्डवासियों की काफी समय से की जा रही मांग को देखते हुए यहां विकास कार्य शुरू किए गए हैं।पार्षद शिवानी कश्यप ने कहा कि मैं अपने वार्ड के विकास एवं साफ-सफाई को लेकर पूरी तरह से गंभीर है।लोगों की समस्याओं को देखते हुए दिन-रात उनके समाधान के लिए कार्य कर रही हूं।इस अवसर पर संजय कश्यप,राकेश उपाध्याय,सूर्यकांत सैनी,अमर सिंह,प्रकाश चंद ध्यानी,सतीश नैथानी,एमपी कुनियाल,सतीश सैनी,पंकज नंदा,कुलदीप पंवार,सरदार हरविंदर सिंह,मुकेश सैनी, गीता कारगी,सरस्वती रावत,गीता कश्यप,सुनीता सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *