विधायक प्रदीप बत्रा के कैंप कार्यालय पर 300 पंजीकृत श्रमिकों को बांटी गई जरूरत की सामग्री….

रुड़की। नहर किनारा स्थित नगर विधायक के कैंप कार्यालय पर संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड तथा श्रम विभाग के अधिकारियों व नगर विधायक प्रदीप बत्रा के नेतृत्व में पंजीकरण निर्माण श्रमिकों को लगभग 300 कंबल, छाता वितरण किए गए।

विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि श्रमिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाजपा सरकार की ओर से योजनाओं चलाई जा रही है। योजनाओं के तहत श्रमिकों को सशक्त बनाने के लिए सामान वितरित किया गया। उन्होंने श्रमिकों से कहा कि छूटे हुए श्रमिकों को जल्द विभाग चिह्नित कर पंजीकरण करेगा। ताकि उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सके। विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि 300 श्रमिकों को समाना वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार गरीब तबके के लोगों का ध्यान रखने वाली सरकार है। जिसके चलते आज प्रदेश के हजारों असंगठित श्रमिकों को इस योजना के तहत विभिन्न लाभ दिया जा रहा है।

आगे भी श्रमिकों को चिह्नित कर लाभ देने का सिलसिला जारी रहेगा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि छुटे हुए श्रमिकों को भी जल्द योजनाओं को लाभ दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों असंगठित श्रमिकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। साथ ही कार्यक्रम में श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी श्रमिकों को दी गई। इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त अरविंद सैनी, सुश्री मीनाक्षी भट्ट, संजीव सिंह, कुमारी आशु, जोनी पाल, तेजेंद्र, प्रेम सिंह, ऋषि, राहुल, अंकित धावे, अंकुर, बनवीर सिंह केहरा, राहुल चांदना, निशांत राणा, नरेश यादव, विक्रांत वर्मन, राजू पाठक आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *