रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रुड़की नगर अब तिरंगे की जगमगाहट और तिरंगे की बहारों से रौशन दिखाई देगा।मेयर गौरव गोयल ने नगर के तमाम बिजली पोल और हाईवे पर लगे लाइट खंभों
पर तिरंगी लाइट का फीता काटकर शुभारंभ किया।मेयर गौरव गोयल ने कहा नगर वासियों को पहली बार एक अद्भुत एहसास और आजादी की रौशनी से जगमग रुड़की नगर देखने को मिलेगा।उन्होंने कहा कि रुड़की की जागरूक जनता ने जो उन्हें प्यार दिया है उसके लिए वह नगर की जनता का आभारी हैं और उनकी यह कोशिश रहेगी की तिरंगे की
जगमगिहट के साथ-साथ नगर में सफाई तथा प्रकाश की व्यवस्था विशेष रूप से होनी चाहिए।इस अवसर पर राजीव भटनागर,जनक कुमार,सावन कुमार,निखिल सेठी,चिराग अरोड़ा,नागपाल,राहुल अरोड़ा,मोनू सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।