सम्पत्ति के लालच में दामाद ने पत्नी व साली संग मिलकर सौतेली सास को मार डाला
रुड़की(संदीप तोमर) गंगनहर कोतवाली अंतर्गत इब्राहिमपुर देह गांव में विधवा महिला की हत्या से हड़कंप मच गया। महिला की हत्या का आरोप उसके सौतेले दामाद, उसकी पत्नी और साली पर लगा है हत्या का कारण संपत्ति विवाद माना जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि देर शाम म्रतक संजो का सौतेला दामाद गांव पहुंचे था। आरोप है कि देर रात किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई जिसके बाद आरोपी विधवा महिला की हत्या कर मौके से फरार हो गए। सुबह सवेरे बच्चों की चीख पुकार के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने म्रतक संजो के शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है । पुलिस ने मौके पर मृतक की पांच साल की बच्ची के भी बयान दर्ज किए है जिसने पुलिस को बताया कि उसकी मां के गले पर तकिया रखकर हत्या की है जब उसने शोर मचाया तो उसके हाथपैर बांधकर कमरे से बाहर फेंक दिया। गौरतलब है कि इब्राहिमपुर गांव निवासी राजेन्द्र की दो साल पहले मौत हो चुकी थी जिसके बाद उसकी दूसरी पत्नी गांव में ही रह रही थी लेकिन उसके सौतेले बच्चे और दामाद राजेन्द्र की दूसरी शादी से बेहद नाराज थे। जिसके चलते संजो से वो रंजिश रखने लगे ग्रामीणों का आरोप है आरोपी दामाद मृतक महिला से रंजिश रखता था।