हरिद्वार सनत शर्मा :- बहादराबाद दौलतपुर सड़क जाम मामले में क्या ब्याहता की हत्या पर सेकी कुछ राजनीतिक दलों ने राजनीति की रोटी या फिर आवेश में आकर उठाया गया यह गलत कदम जो उत्तराखंड आए मेहमानों को उत्तराखंड की छवि कहीं ना कहीं खराब करता है

हरिद्वार सनत शर्मा:- बहादराबाद ।
बहादराबाद दौलतपुर सड़क जाम मामले में क्या ब्याहता की हत्या पर सेकी कुछ राजनीतिक दलों ने राजनीति की रोटी या फिर आवेश में आकर उठाया गया यह गलत कदम जो उत्तराखंड आए मेहमानों को उत्तराखंड की छवि कहीं ना कहीं खराब करता है

बीते शनिवार को दौलतपुर निवासी निवासी महिला जिस्की शादी कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा मुरादनगर में हुई थी जिनकी ससुराल पक्ष ने पीट-पीटकर हत्या कर दी उनके शव को लेकर सड़क पर रखकर हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी तथा भीम आर्मी के कार्यसेकीकर्ताओं ने दौलतपुर के नजदीक बहादराबाद धनोरी रोड़ को जाम करने पर 80 लोगो के खिलाफ बहादराबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आवेश में आकर पीड़िता के घरवालों ने सड़क जाम करने का जो निर्णय लिया था वह कही न कही गलत था जिनकी वजह से उत्तराखंड आने वाले मेहमानों को घंटो जाम का सामना करना पड़ा यह किसी ने अपनी राजनीति चमकाने के लिये इन लोगो का उपयोग तो नही किया ऐसे मामलों में जनता को भी अपने विवेक का परिचय देना चाहिए यह आवेश में उठाया कदम बाद में महसूस होता हैं कि यह उनके द्वारा गलत किया गया था किसी की भी बातो में आकर सड़क जाम करना यह कोई समाधान नही है जिसका खामियाजा बहुत से निर्दोष लोगों को भुगतना पड़ता हैं शनिवार को दौलतपुर निवासी महिला जो कोटा मुरादनगर ब्याही थी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी थी। जिसे लेकर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ ने सड़क जाम कर दी थी।काफ़ी देर तक चले जाम में दोनों और वाहनों की लम्बी लंबी कतारे लग गयी थी। पुलिस के समझाने के बाद सडक से जाम हटाया । रविवार को बहादराबाद पुलिस ने आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष नीरज कुमार, भीम आर्मी के कपिल, जिला पंचायत सदस्य भूप सिंह, कार्यकर्ताओ अशोक कुमार, सुशील कुमार को नामजद करते हुए उनके खिलाफ बलवे, सडक जाम तथा कोविड नियमों की गाइड लाइन ने उलंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया हैं l थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि जाम में अन्य 80 लोगों के खिलाफ भी उपरोक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *