Bharat Movie Review: Eid 2019 पर ‘Bharat’ के रूप में जल गई Salman Khan की ‘TubeLight’

Bharat Movie ReviewBharat में Salman Khan की बहन और पिता (jackie shroff) को ढूंढने पर जोर दिया है और इससे भारत-पाकिस्तान के विभाजन के समय बिछड़े लोगों को मिलाने का प्रयास किया हैl


नई दिल्ली,l Salman Khan की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Bharat’ आज Eid 2019 के मौके पर रिलीज हुई। यह फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है। 10 में से 7 दर्शकों को यह फिल्म पसंद आई है। खास बात यह है कि इस फिल्म में सलमान खान ने अपनी ह्यूमरस एक्टिंग से सभी को चौका दिया हैl इस फिल्म में सलमान खान ने बचपन से लेकर बुढ़ापे तक की कहानी को दर्शाया गया हैl सलमान खान की पिछली रिलीज हुई फिल्म ‘रेस 3’ और ‘ट्यूबलाईट’ के बाद उन्हें एक बड़ी हिट की जरूरत थी और लग रहा हैं कि इस फिल्म से उन्हें बड़ी ‘किक’ मिलेगीl


फिल्म के प्रारंभ में सलमान खान अपने परिवार के साथ अटारी बॉर्डर स्टेशन पहुंचते हैंl जहां पर वह अपना जन्मदिन मना रहे होते हैं और अपने परिवार के बच्चों को उनकी कहानी सुना रहे होते हैंl फिल्म की कहानी भारत की स्वतंत्रता और विभाजन के साथ शुरू होती हैl जहां पर सलमान खान उनके पिता (जैकी श्रॉफ) और छोटी बहन के साथ बिछड़ जाते हैं लेकिन उन्हें उनके पिता द्वारा दिया गया वादा जन्मभर याद रहता हैं। और इसी वादे को पूरा करने की कहानी फिल्म भारत हैl सलमान खान बचपन से ही परिवार का ध्यान रखते हैंl यहीं से उनके किरदार के साथ सुनील ग्रोवर भी जुड़ते हैं और दोनों बचपन के दोस्त होते हैं और कई मौकों पर सलमान खान के साथ वह लोगों को गुदगुदाते नजर आते हैंl इसके बाद सलमान खान के जीवन का दूसरा फेज आता है, जिसमें वह अपने परिवार का ध्यान रखने के लिए सर्कस में नौकरी करते हैं और उन्हें यहां दिशा पाटनी मिलती हैं। उन दोनों के बीच अट्रैक्शन भी होता है लेकिन जान का जोखिम होने के चलते सलमान खान यह नौकरी और दिशा पाटनी को छोड़कर कुछ और करने चले जाते हैं। इस प्रकार यहां दिशा पाटनी के कैरेक्टर का भी अंत हो जाता हैl

इसके बाद सलमान खान नौकरी की तलाश करने लगते हैंl उन्हें नौकरी और कटरीना कैफ दोनों मिलती हैं और यहां से भारत या सलमान खान की नई पारी प्रारंभ होती हैl गल्फ में तेल निकालने वाली कंपनी में उन्हें नौकरी मिल जाती हैl इसके बाद शुरू होती है सलमान खान और कटरीना कैफ की नोक-झोंक। आगे चलकर यह नोक-झोंक प्यार में बदल जाती हैl यहां फिल्म का पहला भाग समाप्त होता है।

इंटरवल के बाद की फिल्म में सलमान खान की बहन और उनके पिता को ढूंढने पर जोर दिया गया हैl इसके लिए एक चैनल का सहारा लिया जाता हैं और उनके माध्यम से भारत-पाकिस्तान के विभाजन के समय बिछड़े लोगों को मिलाने का प्रयास किया गया हैl इसमें बड़ी भूमिका कटरीना कैफ निभाती हैंl इसके आगे की कहानी जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगीl फिल्म का दूसरा भाग भावुकता और ड्रामे से भरा हुआ हैl वहीं फिल्म का पहला भाग सलमान खान के निजी जीवन, लव स्टोरी और ह्यूमर से भरा हुआ हैl

फिल्म में सलमान खान ने किरदार और उम्र के अनुसार एक्शन किया हैl फिल्म की पटकथा, सिनेमैटोग्राफी और गाने लोगों को पसंद आ रहे हैंl इसमें खासकर दिशा पाटनी का ‘स्लो मोशन’ वाला गाना लोगों को याद रहेगाl फिल्म में कटरीना कैफ की भी भूमिका सराही जा रही हैl उन्होंने उनकी भूमिका के साथ न्याय करने का पूरा प्रयास किया हैl कटरीना ने हिंदी पर भी बहुत ध्यान दिया हैl वहीं सबसे चौंकाने वाला किरदार सुनील ग्रोवर का हैl सुनील ग्रोवर ने उनके अभिनय और सलमान खान के साथ बनी उनकी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को खूब हंसाया हैl जिसके चलते उनकी इस फिल्म में अलग ही छाप पड़ती हैl फिल्म का निर्देशन करने में अली अब्बास जफर सफल रहे हैंl उन्होंने सलमान खान से अच्छा अभिनय करवाया हैl कुल मिलाकर ईद के मौके पर रिलीज यह फिल्म लोगों को पसंद आएगीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *