खोल दूं पोल(1.) विधायक प्रदीप बत्रा की तो छोड़िए भाजपा के इन नेताओं को भी शर्म महसूस होती होगी या नही?

रुड़की(संदीप तोमर)। भाजपा के स्थानीय विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों पर एक मोटी नजर डाली जाए तो लगता है कि उनकी रुचि सड़कों के निर्माण में कम हैं। जैसा कि नजर भी आता है और विरोधी उन पर आरोप भी लगाते हैं कि वह शहर सौन्दर्यकरण के लिए सड़कों के आसपास की दीवारों पर टाइल्स लगवाना और चौराहों आदि का सौन्दर्यकरण कराना ज्यादा पसंद करते हैं। आरोप है कि भले सड़क टूटी फूटी हो,पर उसके आसपास के किसी स्थान पर क्लीन सिटी-ग्रीन सिटी लिखा हो,यह विधायक जी को ज्यादा पसंद आता है। जाहिर है ऐसे में शहर की विभिन्न जीर्ण शीर्ण सड़कों की हालत न सुधरने या कई का पुनः निर्माण न होने को लेकर विधायक प्रदीप बत्रा का जिक्र करना ही अप्रासंगिक होगा,किन्तु पूर्ण बहुमत की सरकार में कुर्तों से कलफ न टूटने देने वाले अन्य भाजपा नेताओं को भी शहर की सड़कों की बदहाली को लेकर कोई शर्म महसूस होती है या नही? आज से खोल दूं पोल नामक इस श्रखंला में हम सड़कों समेत जनता की परेशानी के ऐसे ही मुद्दों को उठाया करेंगे। यहां स्पष्ट कर दूं कि हमारा मकसद किसी की भावनाओं या मान सम्मान को ठेस पहुंचाना कतई नही,बल्कि जनहित में शहर के कर्णधारों को जनता के प्रति उनकी जिम्मेदारियों की बाबत जागरूक करना है।

तो आज खोल दूं पोल के पहले भाग में सड़क और इसमें भी शहर के प्रवेश द्वार वालीं रेलवे स्टेशन रोड की बदहाली का मुद्दा उठाते हैं। साथ ही बात करते हैं भाजपा के उन बड़े छोटे नेताओं की जिन्हें इस सड़क की बदहाली को लेकर जनता के सामने शर्म महसूस करनी चाहिए थी,पर शायद नही हो रही है।

पिछले कई वर्ष से टूट फूटकर भयंकर बदहाली का शिकार हो चुकी रेलवे रोड की स्थिति दिखाने को यहां कुछ चित्र भी दिए हैं,लेकिन यदि आप इस सड़क की खराब हालत से अवगत होना चाहते हैं तो खुद इस मार्ग पर मालवीय चौक से गणेश चौक होते हुए गुजर कर देख सकते हैं। आलम यह है कि यूं तो पूरी सड़क ही टूटी फूटी पड़ी है पर मालवीय चौक के आसपास और गन्ना समिति के करीब तो इस सड़क पर कई गहरे गड्ढे बन गए हैं। पूरा दिन यहां लोग इन गड्ढों में अपने वाहनों से गिरकर घायल होते रहते हैं। ज्यादा दिक्कत बरसात के समय होती है जब जरा सी बारिश में भी जलभराव होने से यह गड्ढे लोगों को दिखाई नही देते और वह इनमें गिरकर गम्भीर रूप से घायल तक हो जाते हैं। यहां तक कि गर्भवती महिलाओं व गम्भीर रोगियों को लेकर एम्बुलेंस वालों ने इस रास्ते से निकलना छोड़ दिया है। कोई आता भी है तो मजबूरी में ही। शहर के प्रवेश द्वार रेलवे स्टेशन पर जाने वाली इस सड़क की बदहाली का बाहरी नगरों के लोगों के बीच यहां के जनप्रतिनिधियों व नेताओं को लेकर क्या सन्देश जाता होगा?इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।


खैर सड़क की इस बुरी स्थिति के बीच विधायक प्रदीप बत्रा को लेकर पहले ही बात साफ कर दी गयी है,लेकिन कमाल यह है कि नगर निगम ने भी पिछले कई वर्षों में इस सड़क के निर्माण की तो दूर मरम्मत तक की जहमत नही उठायी है। यूं अभी निगम बोर्ड भंग है किंतु इस क्षेत्र के पूर्व भाजपा पार्षद प्रद्युम्न पोसवाल व पूर्व पार्षदपति संजय तोमर दोनों इसी क्षेत्र में निवास करते हैं, लेकिन शायद उन्होंने भी इस सड़क के लिए कोई प्रयास नही किये। विधायक प्रदीप बत्रा के निजी सचिव केपी सिंह चौधरी भी इसी सड़क के किनारे निवास करते हैं और सुबह शाम उनकी स्कूटी यहां गड्ढों को झेलती है पर वह भी शायद विधायक जी को सड़क निर्माण के लिए नही कह पाए हैं। सीधे सीएम के करीबियों में गिने जाने वाले डीसीबी चैयरमैन प्रदीप चौधरी,भाजपा नेता व पार्षद चुनाव की तैयारी कर रहे सतीश यादव,भाजपा नेता सुशील शर्मा,मंत्री नरेश बंसल व केंद्रीय मंत्री निशंक के खास प्रमोद चौधरी छपरा,भाजपा नेता व शिक्षक डा.अनिल शर्मा,संघ से जुड़े भाजपा नेता गजेंद्र चौधरी,सुशील तोमर,संघ नेता संजीव त्यागी,भाजपा नेता बूलचन्द गोयल,पुराने भाजपाई जगमोहन कपूर,युवा भाजपा नेता हरीश शर्मा व नितिन त्यागी आदि ऐसे लोग हैं जो इसी सड़क के आसपास रहते हैं और दिन में कई बार इनके वाहन इस सड़क के गड्ढों से दो चार होते हैं लेकिन आज तक शर्मनाक ढंग से इनमें से किसी का ध्यान इस तरफ नही गया कि इस सड़क के निर्माण तो दूर मरम्मत के ही प्रयास कर लें। पता नही प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार होते भाजपा के यह नेता इस सड़क से सम्बंधित अपने आसपास के लोगों से नजरें कैसे मिलाते हैं?

गणेश जी के चरणों में भी गड्ढे समर्पित

फिलहाल इस रोड स्थित गणेश चौक पर वार्षिक गणेश महोत्सव की तैयारी चल रही है और जल्द ही मेला आयोजन होना है। किंतु इसके बावजूद आयोजक संस्था गणेश चौक सेवा समिति,जिसमें ज्यादातर लोग भाजपा के ही है,में से भी किसी को सड़क की बदहाली दिखाई नही दी।बल्कि पिछले कईं वर्ष से सड़क ऐसी ही हालत में है और हर बार गहरे गड्ढों में ही पूरा मेला व शोभायात्रा सम्पन्न हो जाती है। जो इस बार भी जल्द होनी है और इसके मुख्य अतिथि भी भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा होंगे। गणेश चौक के चारों ओर भी गड्ढे बने हैं।


जी,कलीम खान भी यही रहते हैं.
.

महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष कलीम खान भी इसी सड़क से सटी एक गली में रहते हैं। जनसमस्याओं को उठाने में कांग्रेस नगर संगठन की पतली हालत किसी से छुपी नही है,लेकिन चूंकि जैसी कैसी भी महानगर कांग्रेस,के अध्यक्ष कलीम खान ही हैं तो बता देना उचित समझा कि वह भी यहीं रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *