उत्तरांचल ( पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन, उत्तराखंड का षष्टम द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन ऑफीसर्स क्लब यमुना कॉलोनी देहरादून में हुआ आयोजित

रूडकी। उत्तरांचल ( पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन, उत्तराखंड का षष्टम द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन दिनांक 6 एवं 7 सितंबर 2019 को ऑफीसर्स क्लब यमुना कॉलोनी देहरादून में संपन्न हुआ।जनपद कार्यकारिणी के संरक्षक संजय वत्स को प्रदेश कार्यकारी महामंत्री मनोनीत किया गया।जनपदीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष के0सी0शर्मा,मंत्री ललित मोहन जोशी, विजया सती, राजकुमार, दिनेश लेडी, ललित गुप्ता, राजीव कुमार शर्मा, अनुभव गुप्ता, आनंद फर्तयाल आदि ने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया।दून में आयोजित अधिवेशन में जनपदीय कार्यकारिणी की ओर से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को अपने स्तर से चिन्हित करके नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी को सौपा।
प्रदेश कार्यकारिणी के नवमनोनीत कार्यकारी महामंत्री संजय वत्स ने
बताया कि
विद्यालयों के कोटिकरण नवीन कार्यकारिणी को निम्नवत् सुझाव/मांग सौपी जाऐगी।वास्तविक भौगोलिक परिस्थितियों / मानकों के अनुसार किए जाएं तथा सुगम/ दुर्गम की श्रेणियों को पूर्व नियमावली की भांति उप श्रेणियों ( ए बी सी डी) के आधार पर निर्धारित किया जाए ।
शिक्षकों के स्थानांतरण काउंसलिंग के माध्यम से किए जाएं।
शिक्षकों के अंतर मंडलीय स्थानांतरण , अनुरोध के आधार पर स्थानांतरण, पारस्परिक स्थानांतरण शत-प्रतिशत किए जाएं ।
सभी संवर्ग एलटी से प्रवक्ता, एलटी/ प्रवक्ता से प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापक से प्रधानाचार्य के लिए स्पष्ट पदोन्नति नीति तैयार की जाए।
प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति की जाए तथा प्रत्येक शैक्षिक सत्र के प्रारंभ अप्रैल माह में पदोन्नति सूची काउंसलिंग के माध्यम से निर्गत की जाए।
विभाग द्वारा प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर विभागीय भर्ती प्रक्रिया में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत एलटी/ प्रवक्ताओं को शामिल करते हुए उम्र सीमा की बाध्यता समाप्त की जाए ।
उत्तराखंड के परिप्रेक्ष्य में यात्रा अकाश का शासनादेश जारी किया जाए।
सप्तम वेतन आयोग की संस्तुतियों के उपरांत वरिष्ठ एवं कनिष्ठ शिक्षकों के मध्य वेतन निर्धारण की विसंगति उत्पन्न हो गई है ।वरिष्ठ शिक्षकों को हो रही हानि के दृष्टिगत वेतन विसंगति निस्तारण के आदेश तत्काल पारित किए जाएं।
नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए।

शारीरिक शिक्षा को विषय के रूप में सम्मिलित करते हुए परिषद द्वारा प्रस्तावित विषयों के इंटर स्तर पर प्रवक्ता (व्यायाम कला एवं वाणिज्य) के पद सृजित किए जाएं तथा ऐच्छिक विषयों की अंकों की गणना अनिवार्य विषयों की भांति की जाए। इसके साथ ही हाई स्कूल एवं इंटर स्तर पर अंग्रेजी विषय में 20 अंकों की प्रयोगात्मक परीक्षा का प्रावधान किया।

सहायक अध्यापक एलटी का मंडल कैडर समाप्त करते हुए प्रादेशिक कैडर बनाया जाए ।
शिक्षकों/ कर्मचारियों के लिए अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना शीघ्र लागू की जाए ।

शिक्षकों को परिषदीय परीक्षा में कृपांक का लाभ दिया जाए ।

एलटी का चयन वेतनमान 5400 व प्रवक्ता का चयन वेतनमान 7600 किया जाए।

उत्तर प्रदेश की भांति उत्तराखंड के शिक्षकों को भी स्वतः सत्रांत लाभ प्रदान करने का शासनादेश निर्गत किया जाए।

**************** शिक्षकों के परीक्षाफल की प्रतिकूल प्रविष्टियों का शीघ्र विलोपन किया जाए तथा जो शिक्षक अपने विषय के अलावा विद्यालय व्यवस्था के अंतर्गत अतिरिक्त विषय पढ़ा रहे हैं उन विषयों में उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि कदापि न दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *