प्रदीप बत्रा की विधायकी हो निरस्त :कश्यप समाज


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा अपने समर्थकों एवं संगठन के लोगों के साथ मिलकर कश्यप समाज के वरिष्ठ नेता और रुड़की व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप का पुतला दहन करने से गुस्साए कश्यप दल के कार्यकर्ताओ ने सूबे के मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से प्रदीप बत्रा की विधायकी को बर्खास्त करने की मांग की है,
जानकारी देते हुए बलराम कश्यप ने बताया कि प्रदेश भर में कश्यप समाज के करीब तीन लाख वोटर निवास करते हैं ,उसके साथ जनपद हरिद्वार की लगभग सभी विधानसभाओं में कश्यप समाज के मतदाता काफी बड़ी संख्या में है, पिछले दिनों रुड़की में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पूर्व रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा कश्यप समाज के अति सम्मानित एवं रुड़की व्यापार मंडल के अध्यक्ष और प्रदेश भर में अलग पहचान बनाने वाले अरविंद कश्यप का पुतला फूंका गया, जिससे जनपद ही नहीं अपितु संपूर्ण प्रदेश के कश्यप समाज की भावनाएं आहत हुई है ,यह संदेश प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे देश भर में फैला है कि रुड़की में किसी विधायक द्वारा कश्यप समाज का पुतला दहन कर अपमान किया गया। कश्यप दल ऐसे घृणित कार्य की घोर निंदा करता है,

कश्यप समाज केवल राम कश्यप ने कहा की आज हमने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन देकर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किए गए इस घृणित और अपमान पूर्ण कार्य के चलते और कश्यप समाज के मान सम्मान के दृष्टिगत विधायक प्रदीप बत्रा की विधायकी को निरस्त कर उन्हें संवैधानिक रूप से कठोर दंड देने की मांग की है, और जब तक यह मांग पूरी नहीं होगी तब तक कश्यप दल आंदोलन करता रहेगा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *