प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता का हालचाल जानने पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
नितिन कुमार
रुड़की में अटल आयुष्मान योजना का शुभारंभ करने आये सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता का हाल-चाल जाना मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मयंक गुप्ता जी को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि मयंक गुप्ता जी हमारी पार्टी की रीढ़ हैं जिनकायोगदान वक्त वक्त पर पार्टी को मार्गदर्शन के रूप में चाहता है साथ में नगर विधायक प्रदीप बत्रा और सहकारी समिति के चेयरमैन प्रदीप चौधरी भी मौजूद थे
मयंक जी ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का आभर प्रकट करते हुए कहा की अपने रुड़की कार्यक्रम से पूर्व मेरा स्वास्थ्य देखने के लिए आये, उनके इस स्नेह के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।साथ में डॉ नरेंद्र सिंह सलाहकार मुख्य मंत्री, श्री प्रदीप बत्रा विधायक, श्री प्रदीप चौधरी चेयरमैन सहकारी बैंक, डॉ जयपाल सिंह जिलाध्यक्ष, श्री विनय रोहिला जिला प्रभारी, श्रीमती राखी चंद्रा, श्री बृजेश गुप्ता, अभिषेक मित्तल, संजय मित्तल, अमन गोयल, अंशुल जैन, मनोज मेहरा आदि भी रहे।