महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से हरिद्वार जनपद में होने वाली कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए बैठक का किया गया आयोजन


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।
रामनगर चौकी स्थित एक होटल में महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से हरिद्वार जनपद में होने वाली कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित सभी कांग्रेस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं से जुड़ने का आह्वान किया।

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण में यात्रा 18, 19 व 20 सितंबर को जनपद हरिद्वार की सभी ग्यारह

विधानसभाओं से होकर गुजरेगी।प्रत्येक विधानसभा में उपस्थित सभी मतदाताओं एवं आमजन से भाजपा हटाओ, कांग्रेस लाओ के परिवर्तन की मांग को जोर-शोर से उठाया जाएगा। इसी संदर्भ में 19 सितंबर को परिवर्तन यात्रा के रुड़की विधानसभा में प्रवेश एवं कार्यक्रम के आयोजन के स्थान को लेकर चर्चा की गई। 
कार्यक्रम में बोलते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा कांग्रेसजनों एवं आमजनों की भागीदारी का होना आवश्यक है। इसके लिए हमें जनता के बीच जाकर परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए आमंत्रित करना है।
बैठक में उपस्थित प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महासचिव हाजी नौशाद ने कहा कि परिवर्तन यात्रा रुड़की विधानसभा में ग्राम शेरपुर से प्रवेश करेगी जहां हम समस्त कांग्रेसजनों को यात्रा में शामिल होना है और यात्रा सिविल लाइंस बाजार से होते हुए निर्धारित कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी। कहा कि रैली का
नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह एवं उत्तराखंड विधानसभा चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व करेंगे। प्रदेश सचिव जगदेव सिंह सेखों ने कहा कि आज जनता पूरी तरह से जान चुकी है कि भाजपा का दोहरा चेहरा कैसा है। चारों ओर से महंगाई की मार झेल रही जनता भाजपा से परेशान है। इसलिए इस परिवर्तन यात्रा में आमजन पूरी तरह सहयोग देगा एवं परिवर्तन यात्रा का रूडकी विधानसभा में सफल आयोजन होगा।बैठक में मुख्य रूप से सचिन गुप्ता,भूषण त्यागी, कमलेश कुमार, उमेद गाजी, जगदेव सिंह सेखों, पंकज सोनकर, सुशील कश्यप, सुभाष कश्यप, मोहम्मद नासिर, हेमेंद्र चौधरी, मोहम्मद अतिर, रईस अहमद, मकसूद हसन, लवि त्यागी, सुधीर कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *