लिब्बेरहेरी शुगर मिल में भैंसा मरने की खबर मिलते ही पहुंचे युवा नेता नवनीत राठी किसान को दिलवाया उचित मुआवजा

 

रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।: आज लिब्बेरहेरी शुगर मिल में एक किसान का भैंसा गन्नों से भरी बुग्गी के नीचे दबने से मर गया किसान निजामपुर का बताया जा रहा है। इस खबर को सुनते ही आम आदमी पार्टी के नेता

नवनीत राठी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और देखा शुगर मिल में पानी भरा हुआ है। जिसके चलते भैंसा पानी में फस

 

गया और गन्ने से भरी बुग्गी भैंसे के ऊपर ही गिर गई। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई आम आदमी पार्टी के नेता नवनीत राठी ने कीचड़ की परवाह न करते हुए किसान के पास तक पहुंचे और कहां इसमें सीधा सीधा मिल प्रबंधक की गलती है। और शुगर मिल अधिकारियों से बात करते हुए कहां की किसान को उचित मुआवजा मिलना चाहिए युवा नेता नवनीत राठी तब तक वहां से नहीं गए जब तक मिल प्रबंधक ने किसान को मुआवजा नहीं दिया आपको बता दें मंगलौर के विधायक काजी निजामुद्दीन है। लेकिन विधायक जी को किसानों का दर्द शायद नहीं दिखता लेकिन युवा नेता नवनीत राठी लगातार जनता से संवाद कर रहे हैं।क्षेत्रवासियों दुख सुख में उनके साथ खड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *