सीएम धामी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सीएम धामी ने कार्यक्रम की शुरुआत में कहा कि हमारे सामने चुनौती है। यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सीएम धामी ने अपनी राय भी रखी।
उमर उजाला संवाद उत्तराखंड कार्यक्रम शुरु हो चुका है। सीएम पुष्कर सिंह धामी और परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानंद मुनि समेत कई हस्तियों उद्घाटन कार्यक्रम में शमिल हुईं। अमर उजाला के एमडी तन्मय माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सीएम धामी ने कार्यक्रम की शुरुआत में कहा कि हमारे सामने चुनौती है। अच्छा प्रशासन देना, अच्छी सरकार देना और हमारे देश से प्रधानमंत्री मोदी जी का उत्तराखंड की धरती से एक विशेष लगाव है। एक कर्म और मर्म का रिश्ता है।
यूनिफॉर्म सिविल कोड पर खुलकर बोले धामी
यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सीएम धामी ने कहा कि हम किसी वर्ग विशेष के लिए, वोटों के लिए जो लोग काम करते थे। उन्हें ये खराब लग रहा होगा। जो लोग जिहादी किस्म के हैं, जो लोग देश के संविधान के अनुसार नहीं चलना चाहते हैं। हिंदू विधि के अनुसार नहीं चलना चाहते हैं। ऐसे लोग उसका विरोध कर सकते हैं। भारी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी इस बिल के समर्थन में आई हैं। कई अन्य लोग भी इसके समर्थन में आए हैं। इसलिए सभी लोगों को इसका स्वागत करना चाहिए। सीएम धामी ने कहा कि आने वाले 25 वर्षों में किस प्रकार से यहां लोगों का दबाव होगा, किस तरह आबादी बढ़ेगी, आवागमन बढ़ेगा, उसी को ध्यान में रखकर विकास कार्य कर रहे हैं।
चारधाम यात्रा पर रखी अपनी राय
सीएम धामी ने कहा कि एक समय था जब बद्रीनाथ धाम जाने के लिए भी इतना लंबा सफर करना पड़ता था। धीरे-धीरे व्यवस्थाएं सुधर चुकी। उत्तराखंड आने के लिए लोगों का आकर्षण बढ़ा है। आज बद्रीनाथ केदारनाथ धाम आने के लिए प्रतिदिन पीछे 30,000 रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। इससे पता चलता है। लोगों को सुविधाएं मिल रही है इसलिए लोग आ रहे हैं।
पुरोला की घटना पर सीएम धामी ने कहा कि कुछ भी गलत नहीं होने दिया
पुरोला की घटना को लेकर सीएम धामी ने कहा की कुछ भी गलत नहीं होने दिया गया। पुलिस ने अपना काम किया। किसी भी तरह प्रदेश का माहौल नहीं बिगड़ने दिया। लेकिन अगर हमारी बेटियों के साथ कोई गलत करेगा तो सख्त करवाई की जाएगी।