रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।। कावड़/यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हरिद्वार जिलाधिकारी शंकर पांडेय ने यात्रा के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए आगामी 20 जुलाई से 26 जुलाई तक जनपद के सभी विद्यालयों/शिक्षण संस्थान शासकीय/अशासकीय सहा0 प्राप्त/निजी विद्यालय/संस्कृत विद्यालय/ मदरसों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
साथ ही अपने आदेश में उन्होंने यह भी बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की संख्या बढ़ने, सड़क मार्गों में अधिक भीड़ बढ़ने पर आवागमन के मार्ग बंद होने की संभावना बढ़ जाती है। कांवड़ मेले की पीक अवधि में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने सभी संस्थाध्यक्षों को आदेशित
किया है कि 20 से 26 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखा जाए, इस दौरान कोई भी शिक्षण कार्य नही होगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस आदेश का पालन न करने पर विद्यालय प्रबंधन व संस्थाध्यक्षों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही उक्त आदेश का कड़ाई से पालन कराने के लिए शिक्षा विभाग को भी निर्देशित किया है