रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।आईसीआईसीआई बैंक द्वारा गीतांजलि विहार,रुड़की निवासी अमित अग्रवाल के आवास पर प्रतीकात्मक कब्जा सूचना नोटिस चस्पा किया गया है,जिसमें बैंक द्वारा लाखों के ऋण लेने संबंधित यह नोटिस उसके आवास पर बैंक द्वारा चस्पा किया गया है।अमित अग्रवाल जोकि भाजपा का मंडल महामंत्री भी बताया जा रहा है,उस पर बैंक का ऋण वापस नहीं किए जाने पर बैंक द्वारा पूर्व में साठ दिनों का समय दिया गया
था,इसके बाद भी बैंक प्रबंधन के द्वारा अमित अग्रवाल को बार-बार आगाह किया गया।उनसे कहा गया है कि बैंक से लिया गया ऋण तुरंत जमा कराएं।बावजूद इसके अमित अग्रवाल की ओर से बैंक का पैसा जमा नहीं किया गया।कारण बैंक प्रबंधन को मकान पर नोटिस चस्पा करना पड़ा।बैंक द्वारा उसके आवास पर चस्पा किए गए नोटिस से
हड़कंप मच गया है।भाजपा नेता अब अपने नज़दीकियों से संपर्क साधा रहा है,ताकि बैंक की कार्रवाई से बचा जा सके।वैसे भी इस भाजपा नेता के सितारे आजकल गर्दिश में चल रहे हैं। बता दें कि इससे पूर्व भी इस भाजपा नेता पर रुड़की सोलानी नदी शमशान घाट समिति के लगभग दस लाख रुपए की रकम खुर्द-बुर्द किए जाने का मुकद्दमा दायर किया जा चुका है