(कोरोना खतरा) सहयोग संगठन के सुभाष वर्मा ने सुबह 7 से 10 दुकानों पर भीड़ कम करने को दिया अहम सुझाव,आज अनुशासन तोड़कर उमड़ी भीड़ को लेकर जताई चिंता

रुड़की(संदीप तोमर)। सहयोग सामाजिक संगठन के संयोजक मंडल सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष वर्मा बजरंगी ने आज सुबह 7 से 10 बजे बाजार खुलने पर बड़ी भीड़ उमड़ने पर कोरोना के दृष्टिगत रुड़की हब की वीडियो न्यूज़ का संज्ञान लेते हुए चिंता जताकर अहम सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि आज सुबह जब दुकानें खुली तो प्रत्येक दुकान पर 50 से 100 लोग एक साथ खड़े थे झुंड बनाएं।


जिस कारण हम सब लोग लॉक डाउन में हैं। क्या इस तरह उसका पूरा का पूरा लाभ हमें मिलेगा। उन्होंने लोगों से विनती करता हुए कहा है कि कुछ सुझाव मैं यहां पर आपको भेज रहा हूं। यदि संभव हो तो उनको अपना कर हम दुकानों पर कम भीड़ कर सकते हैं और कोरोना वायरस के प्रभाव से बच सकते हैं।

1. हो सके तो अपने दुकानदार का व्हाट्सएप नंबर लेकर उस पर अपने सामान की लिस्ट भेज दें और उसको पेटीएम या गूगल पे आदि से पेमेंट कर दे।
हम जाएं और दुकान से अपना सामान उठा ले । इससे हमारा समय भी बचेगा और भीड़ से भी बचेंगे ।

2.सुबह 7 से 10 बजे जब हम सामान लेने जाएं अपने वाहनों को दुकानों के बाहर खड़ा ना करें,थोड़ा सा दूर खड़ा कर ले ताकि दुकान के बाहर लाइन लगाकर हम सामान ले सके और कम से कम 1 मीटर का डिस्टेंस बनाकर रखकर हम लाइन लगाएं ताकि किसी भी दुर्घटना से बच सकें और भी यदि किसी को कोई सुझाव समझ में आए तो वह भी शेयर कर सकता है। इसके अलावा दुकानों के बाहर चूने से गोले बनाएं जाएं। इसमें अनुशासित तरीके से लोग खड़े हो। उन्होंने जो चित्र इस बाबत भेजा है,उसे यहां रुड़की हब प्रकाशित कर रहा है। ध्यान रहे कि सहयोग संगठन इससे पूर्व नगर निगम को भारी मात्रा में सैनिटाइजर व मास्क आदि भी भेंट कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *