गंगा की तरह प्रदूषण के बाद भी पत्रकारिता पवित्र-डा.योगेंद्र नाथ शर्मा ‘अरुण’


हरिद्वार(संदीप तोमर)। वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद् डॉ योगेन्द्र नाथ ‘अरूण’ ने स्वच्छ और स्वस्थ पत्रकारिता की चुनौतियों की तुलना गंगा प्रदूषण से करते हुए कहा कि जिस तरह प्रदूषण के बाद भी गंगा पवित्र है उसी तरह पत्रकारिता भी पवित्र है। अन्तर इतना है कि हम जिस क्षेत्र में पैदा हुए हैं उसकी समस्याओं तथा चुनौतियों का सामना हमने खुद ही करना है और उनका निदान भी ढूंढना है।
उन्होंने पत्रकारिता में संस्कार और चरित्र को बचाते रखते हुये राष्ट्र निर्माण की पत्रकारिता पर बल दिया और कहा कि अगर पत्रकारों में अनुशासन है तो वह शासन भी कर सकते हैं।
डा.अरुण ने कहा कि पत्रकारिता पहले भी स्वच्छ और स्वस्थ थी, और आज भी है।
वे हरिद्वार के एक होटल में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के शपथ ग्रहण और “स्वच्छ एवं स्वस्थ पत्रकारिता की चुनौतियां” विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए उम्र मायने नहीं रखती, क्योंकि जिंदगी मुस्कुराती है तो मौत अपने आप भाग जाती है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक ने कहा कि देश के उत्थान और विकास में पत्रकारों का हम योगदान रहा है। उनहोंने सामाजिक और राष्ट्रीय हितों के मुद्दों पर हरिद्वार के पत्रकारों की तारीफ की। सांसद प्रतिनिधि एवं समाज सेवी ओम प्रकाश जमदग्नि ने कहा कि देश के मौजूदा हालात में पत्रकारिता के स्तर को उठाने की जरूरत है और अगर आलोचना भी की जानी हो तो वह हमेशा सकारात्मक रूप से की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार ऐसी पावन भूमि है जहां हर किसी का मन अपने आप साफ होकर मां गंगा के चरणों में समर्पित हो जाता है।
हरिद्वार प्रेस क्लब के अध्यक्ष डा. शिव शंकर जायवाल ने नई पीढ़ी के पत्रकारों से पत्रकारिता के तत्व को समझते हुए सक्षम, योग्य और समर्थ पत्रकार बनने की आवश्यकता पर अपनी बात रखी और कहा कि हमारी कथनी और करनी एक होने से बदलाव स्वत: ही आ जाएगा। एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि चरित्र की यतन पूूर्वक रक्षा करनी चाहिए, लेकिन पत्रकारों को आर्थिक और सामाजिक रूप से सुरक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
इससे पूर्व नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिद्धू, महासचिव सुदेश आर्या,कोषाध्यक्ष सूर्या सिंह राणा, उपाध्यक्ष नवीन चन्द्र पांडे वह हरपाल सिंह, सचिव महेश सिंह एवं मनोज बिजल्वाण, प्रचारी राजवेन्द्र कुमार व प्रमोद कुमार, कार्यकारिणी सदस्य विनोद चौहान, संजय अग्रवाल, गणेश भट्ट आदि ने शपथ ली। साथ ही देव संस्कृति विश्व विद्यालय की छात्रा अस्मिता बड़ोनी, राजू राम और एसएमजेएन कॉलेज की छात्रा रितिका खट्टर और वैष्णवी वी ने अपने विचार रखे तथा अनन्या भटनागर ने गंगा पर गीत प्रस्तुत किया। जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
डा. नरेश मोहन के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार डा. कमलकांत बुधकर, यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र भट्ट, प्रो.पीएस चौहान, रजनीकांत शुक्ला, विजेन्द्र हर्ष, राजेश शर्मा, ललितेंद्र नाथ, श्रवण झा, राजेंद्र नोटियाल, ठाकुर शैलेंद्र सिंह, दीपक नौटियाल, अश्विनी शर्मा, राधिका नागरथ, अरुण मोंगा, अमित शर्मा, सुनील शर्मा, भगवती प्रसाद गोयल, धनसिंह बिष्ट, अकरम फारुकी, अमित गुप्ता, राजकुमार, राजेन्द्रनाथ गोस्वामी, लव शर्मा, तनवीर अली, कुलभूषण शर्मा, विकास झा, ठा०शैलेन्द्र सिंह, जितेन्द्र चौरसिया सहित देव संस्कृति विश्वविद्यालय और एसएमजेएन पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *