हरिद्वार सनत शर्मा :- युवती ने परिजनों पर दहेज के लिये प्रताड़ित और युवक पर रेप का आरोप लगाया

हरिद्वार सनत शर्मा :- कोतवाली जवालापुर क्षेत्र में सगाई के बाद शादी से इनकार करने पर युवती ने यूपी के युवक सहित पांच लोगों के खिलाफ महिला हेल्प लाइन में तहरीर देकर शिकायत की थी। महिला हेल्पलाइन में दोनों पक्षों की काउंसलिंग के बाद भी कोई निर्णय न निकलने पर महिला हेल्प लाइन ने पीडिता की शिकायत को कोतवाली ज्वालापुर स्थानांतरित की है। पीडिता ने तहरीर में युवक पर रेप व परिजनों पर दहेज के लिए प्रताडित करने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक युवक-युवती करीब 2 सालों से लिव इन रिलेशनशिप में थे। पुलिस ने युवक सहित पांच पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि सुभाष नगर ज्वालापुर में किराये पर रहने वाली युवती सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करती है। वहीं पर काम करने वाले अर्पित तिवारी से उसकी मित्रता हो गयी और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू होकर बात शादी तक पहुंच गयी। दोनों दो सालों तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद परिजनों की रजामंदी से दोनों की सगाई हो गयी लेकिन किसी बात को लेकर पिछले तीन माह से दोनों के बीच मन मुटाव हो गया। अर्पित तिवारी अपना मोबाइल फोन बंद कर अपने घर कानपुर चला गया। युवती ने पूरे मामले की शिकायत महिला शिकायत प्रकोष्ठ से की। शिकायत प्रकोष्ठ की ओर से युवक के परिजनों को बुलाया गया। पर युवक नहीं आया। काउंसलिंग के बाद भी दोनों के बीच शादी की बात नहीं बन पाई। जिस पर महिला प्रकोष्ठ ने जांच के बाद पीडिता की तहरीर को मुकदमें के लिए कोतवाली ज्वालापुर स्थांतरित कर दिया। पीड़िता के परिजनों की ओर से सगाई में युवक को कार भी दी थी, लेकिन शादी में दहेज की मांग को लेकर रिश्ता तोड दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर युवक अर्पित तिवारी पर रेप और परिजनों अरुण तिवारी, सरला देवी, कार्तिक तिवारी व आकांक्षा तिवारी निवासीगण देवकी नगर किदवई नगर कानपुर यूपी पर दहेज उत्पीडन का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *