अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योग समिति द्वारा नेहरू स्टेडियम मे आयोजित किया गया कार्यक्रम


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल व डॉ.कल्पना सैनी ने कहा कि योग भारतीय प्राचीन संस्कृति की एक महान धरोहर है।यह एक अति प्राचीन परंपरा है,जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को विरासत में

मिली है।उक्त् विचार राज्यसभा सांसद नरेश बंसल तथा डॉ.कल्पना सैनी ने विश्व योग दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम में आयोजित भारत स्वाभिमान न्यास एवं पंतजलि योग समिति रुड़की द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में बतौर मुख्यमंत्री के रूप में बोलते हुए व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आज पूरे देश-विदेश में योग का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,इसे हमें अपने जीवन में नियमित रूप से लाना चाहिए।अध्यक्षता करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि योग भारत वर्ष में प्राचीन समय से किया जाता रहा है।स्वस्थ और सफल जीवन के लिए योग करना बेहद जरूरी है।इसके नियमित अभ्यास से कई बीमारियों से बचा जा सकता है।योग हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है तथा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत ही आवश्यक है।विधायक प्रदीप बत्रा के संयोजन में हुए कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन,पार्षद डॉ.नवनीत शर्मा अनूप राणा,डॉक्टर सतीश कौशिक,भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी,अभिषेक चंद्रा,वाईके चौधरी,मास्टर कटार सिंह, पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा,अरविंद कश्यप,अश्वनी भारद्वाज,ललित मोहन अग्रवाल,केतन भारद्वाज,सुरेश कुमार,राम भरोसे पाल,योग शिक्षक सत्येंद्र सैनी,सरवण गिरी गोस्वामी,सूर्यकांत सैनी, बीएल अग्रवाल,डॉ.आशुतोष सिंह, आलोक राज सैनी,ध्रुव गुप्ता,प्रमोद चौधरी,संजय गर्ग,पंकज नंदा,अवनीश त्यागी उर्फ मोदी,रीमा बंसल,मुकेश अग्रवाल, मोहित राष्ट्रवादी,पूजा नंदा, गजेंद्र चौधरी,युद्धवीर सिंह, प्रदीप सचदेवा आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजक द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *