हर्ष विद्या मंदिर (पी.जी .)कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड स्थापना दिवस


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की
।।हर्ष विद्या मंदिर पी.जी.कॉलेज रायसी हरिद्वार मे बुधवार को 22वें उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक क्रियाकलाप समिति द्वारा भाषण क्विज प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक


समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर के. पी.सिंह सचिव डॉ हर्ष कुमार दौलत (ब्लाक प्रमुख लक्सर) प्राचार्य डॉक्टर

आरसी पालीवाल ने सरस्वती की प्रतिमा पर प्रज्वलित किया । इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय ने कहा कि उत्तराखंड राज्य पाने के लिए आंदोलनकारियों ने लंबा संघर्ष लाठियां और गोलियां का परिणाम है।महाविद्यालय के युवा सचिव जी ने कहा कि उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास युवाओं के कंधों पर है जिनके समर्पण से हम उत्तराखंड को वैश्विक स्तर पर स्थान दिला सकते हैं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश पालीवाल ने कहा कि हमें उत्तराखंड के बलिदान शहीदों से सीखना चाहिए और आत्म समर्पण की भावना सदैव रखनी चाहिए।
सांस्कृतिक समिति की प्रभारी डॉ शिल्पी पाल ने बताया की इस अवसर पर भाषण, कविता और क्विज प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया भाषण

प्रतियोगिता में शोर्य प्रथम ,राधिका व गीतिका द्वितीय ,अब्दुल कादिर तृतीय स्थान पर रहे। कविता प्रतियोगिता में प्रथम श्रेया गर्ग, साक्षी, द्वितीय और आशीष तृतीय स्थान पर रहे ,क्विज प्रतियोगिता में राधिका प्रथम, जूसी व नितिन कुमार द्वितीय, आस्था गोयल तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेताओं को महाविद्यालय प्रबंधन के द्वारा पुरुस्कार दिए गए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्य डॉ विक्रम सिंह , डॉ विनीता कश्यप, डॉक्टर निशा पाल, डॉ विकास तायल, डॉक्टर अक्षय गौतम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर अजीत राव डॉक्टर राहुल कौशिक डॉ हरीश राम डॉ कुलदीप डॉक्टर वर्षा डॉक्टर सुरजीत कौर, डॉ वंदना रणजीत,डॉ प्रमोद डॉ प्रशांत डॉ रणवीर सिंह डॉक्टर दुर्गा रजक डॉ अतुल दुबे डॉक्टर मुरली डॉक्टर सरला भारद्वाज डॉ रीता दहिया डॉ विनीता दहिया श्रीमती प्रिय प्रधान डॉक्टर पूनम चौधरी केपी तोमर डॉक्टर मंजू स्मृति कुशाल आदि उपस्थित रहे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *