हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी में हरेला पर्व पर पौधों के साथ ली गई सेल्फी

रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी में समाजशास्त्र विभाग एवं अंग्रेजी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से हरेला पर्व पर छात्र-छात्राओं द्वारा पौधा लगाते हुए सेल्फी प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता की थीम सेल्फी विद प्लांट जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया गया। महा

विद्यालय प्रबंधन समिति केअध्यक्ष डॉक्टर के पी सिंह ने हरेला पर्व खुशियां जताते हुए उसके महत्व को समझाया और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए कहा गया यदि हम पृथ्वी से जलवायु पानी मिट्टी कुछ लेते हैं तो हमारा कर्तव्य बनता है कि हम भी एक वृक्ष लगाकर पृथ्वी को वापस करें । प्रबंध समिति के सचिव डॉ हर्ष कुमार दौलत ने छात्र-छात्राओं को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया

और साथ ही महाविद्यालय के प्रांगण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कहा। प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चंद्र पालीवाल ने हरियाली का प्रतीक हरेला लोकपर्व ना सिर्फ एक पर्व है बल्कि ऐसा अभियान है जिस से जुड़ कर तमाम प्रदेशवासी वर्षों से संस्कृति और पर्यावरण दोनों को संरक्षित करते आ रहे हैं ।उत्तराखंड की संस्कृति में युवाओं और बुजुर्गों को जोड़ने वाला हरेला पर्व संस्कृति के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाता है


कार्यक्रम की प्रभारी डॉ निशा पाल ने छात्र छात्राओं को पौधा लगाते हुए सिर्फ सेल्फी लगाने के लिए ही नहीं कहा परंतु वृक्षारोपण करने के साथ-साथ पेड़ पौधों को सुरक्षित बड़ा करने के लिए भी बच्चों को प्रेरित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवानी पुत्री श्री पपिन्दर द्वितीय स्थान पर ज्योति पुत्री श्री सोमपाल व तृतीय स्थान पर श्री धर्मसिंह फर्त्याल पुत्र गोपाल सिंह फर्त्याल रहे रहे प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ अजीत राव डॉ विनीता श्री हरीश राम डॉ दीपिका भट्ट श्री ललित मोहन सैनी के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *