जनहित के मुद्दों को लेकर जारी रहेगा संघर्ष-सुभाष सैनी,लोजमो ने मेयर चुनाव को लेकर मतदाताओं का जताया आभार

रुड़की(संदीप तोमर)।लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की के संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि रुड़की के जनहित के मुद्दों को लेकर शुरू किया गया उनका संघर्ष जारी रहेगा।
वे आज अपराहन महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी धर्मशाला रुड़की के सभागार में मेयर पद के चुनाव को लेकर आयोजित आभार बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने नगर निगम के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक जनमोर्चा से जुड़े सभी साथियों, विशेषकर युवाओं ने पूरे जोश खरोश के साथ चुनाव में भाग लिया। सभी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने जनता के निर्णय को शिरोधार्य करते हुए आह्वान किया कि वे रुड़की से जुड़े जनहित के मुद्दों को लेकर छेड़े संघर्ष को भी जारी रखें ताकि रुड़की की उपेक्षा व युवाओं का शोषण रोका जा सके। चुनाव में मेयर पद समेत सभी जीतने वाले पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि वे रुड़की के चहुमुखी विकास के लिए कोई कोर कसर ना रखें ताकि जनता का विश्वास आपके ऊपर बना रहे। हारने वाले भी जनता की आवाज उठाने में पीछे न रहें। आभार बैठक को उत्तराखंड बार कॉन्सिल के सदस्य एडवोकेट राव मुनफैत अली खां, उद्योगपति सुंदरपाल सैनी, पूर्व वैज्ञानिक एस.के. सैनी, आशीष सैनी, कर्ण सिंह काम्बू सैनी, राजेश गुप्ता, सुरेंद्र सपरा, अनिल लखानी ने भी सम्बोधित किया।
आभार बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड बार कॉन्सिल के पूर्व अध्यक्ष चौ. सुखपाल सिंह एडवोकेट व संचालन यूकेडी नेता राजकुमार सैनी ने किया।
बैठक में संजय सैनी, डॉ राम सुभग सैनी, कर्ण सिंह सैनी, डॉ प्रदीप सैनी, भोपाल सिंह सैनी, अमन सैनी, अरुण सैनी, अनिल त्यागी, प्रवीण सैनी, इसम सिंह, प्रमोद सैनी, पंकज सैनी मतलबपुर, मुकेश सैनी, आदेश सैनी मतलबपुर, संजय सैनी कृष्णा नगर, रामकुमार सैनी, तेजपाल सिंह, हरीश भारद्वाज, हेमंत मेहंदीरत्ता, मास्टर जगपाल सिंह, विजयपाल सैनी, श्यामवीर सैनी, सुभाष चन्द, कैप्टन नरेंद्र कुमार सैनी, धर्म सिंह, श्यामलाल,चंद्रभान सैनी एडवोकेट,अरविंद सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *