हर्ष विद्या मंदिर पी.जी कॉलेज द्वारा “हर घर तिरंगा” के तहत निकाली गई रैली


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।
।हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी हरिद्वार के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं सांस्कृतिक क्रिया-कलाप समिति द्वारा सामूहिक रूप से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर तिरंगा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रबंध समिति के

अध्यक्ष डॉक्टर के पी सिंह एवं सचिव हर्ष कुमार दौलत ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ।प्राचार्य डॉ राजेश चंद्र पालीवाल ने कहा कि भारत में आजादी के अमृत महोत्सव को बड़े धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया जा रहा है इसमें सभी छात्र छात्राओं और कर्मचारी गणों की भागीदारी होनी चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दीपिका भट्ट ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को जागरूक करने का

प्रयास किया जाता है जिससे कि सभी छात्र छात्राओं व क्षेत्र वासियों में राष्ट्रीय भावना का प्रचार प्रसार हो ।हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सभी देशवासी अपने घर में आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक नियमानुसार तिरंगा फहराएंगे और सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी अपने आसपास के क्षेत्रों में लोगों को भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करेंगे। सांस्कृतिक क्रिया-कलाप समिति की प्रभारी डॉ शिल्पी पाल ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली है कि हमने स्वतंत्र भारत में जन्म लिया है। हमें जो स्वतंत्रता मिली वह आसान नहीं थी। स्वतंत्रता संग्राम में अनेक लोग शहीद हुए, अपने प्राणों का बलिदान दिया है। तिरंगा इस देश और देशवासियों की आन-बान और शान है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए कहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अजीत राव, डॉ अतुल कुमार दुबे,डॉ विक्रम सिंह ,डॉ निशा पाल ,डॉ विकास तायल , डॉक्टर सरला भारद्वाज, डॉक्टर पूनम चौधरी ,डॉ हरीश डॉ विनीता कश्यप ,डॉक्टर वर्षा रानी ,डॉ विनीता दहिया, डॉ प्रमोद, डॉक्टर मीनू ,डॉक्टर प्रशांत कुमार ,रणवीर सिंह, डॉ प्रीति गुप्ता , राजकुमार आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *