हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर “एक दिवसीय शिविर”का आयोजन किया गया।


रिपोर्ट रुड़की हब
खानपुर।हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर “एक दिवसीय शिविर”का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण एवं सफाई अभियान का कार्य करके अपना योगदान सुनिश्चित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ के पी सिंह एवं सचिव डॉ हर्ष कुमार दौलत ने कार्यक्रम अधिकारी एवं छात्र छात्राओं को शुभकामना दी और छात्र-छात्राओं को पर्यावरण स्वच्छता के लिए

जागरूक किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश चन्द्र पालीवाल ने इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि सभी को एक साथ मिलकर राष्ट्र और समाज के लिए प्रतिवर्ष एक उत्कृष्ट संकल्पित कार्यों को वर्षगत पूर्ण कर देना चाहिए।उप प्राचार्य डॉ अजीत राव ने छात्र छात्राओं को पर्यावरण संतुलन मे वृक्षारोपण की भूमिका समझाया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपिका भट्ट एवं डॉ अतुल कुमार दुबे ने राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहां की राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा छात्र-छात्राओं में इसने सहानुभूति, सहिष्णुता, समर्पण, सहयोग, सहभागिता एवं सेवा जैसा भाव पैदा होता है। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार ने एक साथ उपस्थित होकर सरस्वती दीप प्रज्ज्वलित करते हुए सस्वर में राष्ट्रीय सेवा योजना गीत गाया। शिविर मे शौर्य प्रताप, निशा देवी, राधा, शिवानी, मुकुल, साहिबा, आकांक्षा सोनिया, आदि छात्र-छात्राओ ने सफाई में अपना निस्वार्थ योगदान देखकर महाविद्यालय में वृक्षारोपण एवं साफ सफाई अभियान के कार्य को सफल बनाया। वृक्षारोपण के समय महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ विक्रम सिंह, डॉ मंजू , डॉ निशा पाल, डॉ दुर्गा रजक, डॉ राहुल कौशिक, डॉ केपी तोमर, डॉ स्मृति कुकशाल, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ मुरली सिंह, डॉ सरला , डॉ प्रीति गुप्ता, डॉ प्रिया प्रधान, डॉ नेहा सिंह, डॉ हरीश राम शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *