हरिद्वार यूनिवर्सिटी के पांच छात्रों का गुरुग्राम की कंपनी में चयन, चांसलर सत्येंद्र गुप्ता ने कहा ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं के केंपस प्लेसमेंट की रहेगी कोशिश, चयनित छात्रों को दी शुभकामनाएं


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।
हरिद्वार विश्वविद्यालय में कंपनी learning route gurugram के द्वारा कैंपस रिक्रूटमेंट का आयोजन किया गया, टी० एण्ड पी० मैनेजर आशीष त्यागी के नेतृत्व में कंपनी में भर्ती के लिए बी.टेक, बी० सी०ए०, बी०कॉम और एम० बी० ए० अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ड्राईव आयोजित की गई। जिसमें 108 छात्र छात्राओं ने प्रतिभा किया प्रथम चरण में छात्रों को कंपनी के अधिकारियों द्वारा कंपनी के बारे में जानकारी दी गई दूसरे चरण में कंपनी के प्रतिनिधियों ने छात्रों के वाककौशल का परीक्षण किया। जिसमें 40 छात्रों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए चयन किया गया फाइनल साक्षात्कार में पांच छात्रों को चयनित किया गया

कंपनी के अधिकारियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा एवं कॉलेज के प्रयासों की प्रशंसा की इसी के साथ कॉलेज में प्रतिवर्ष ऐसे ही रोजगार के अवसर दिए जाने की इच्छा जाहिर की इस अवसर पर संस्था के कुलपति सत्येंद्र गुप्ता प्रोफेसर चांसलर नमन बंसल कुलपति डॉक्टर पी पी ध्यान उप कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर श्रीमती रमा भार्गव तथा निदेशक डॉ वी के सैनी ने छात्रों और टी एंड पी के सभी स्टाफ के सहयोग की सराहना की और कहा कॉलेज हमेशा सभी विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर ऐसे ही रोजगार एवं कार्यशालाएं आयोजित करता रहेगा और अच्छे रोजगार प्रदान करने की पूरी कोशिश करेगा तथा चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें रोजगार के लिए इस पहले अवसर को ग्रहण करके अपनी योग्यता को सिद्ध करना होगा तभी तो हम सब आगे बढ़ाकर देश की उन्नति कर सकेंगे
और इससे हरिद्वार यूनिवर्सिटी का परचम भी लहराएगा चांसलर सत्येंद्र जैन ने कहा ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं का होगा हरिद्वार यूनिवर्सिटी से ही प्लेसमेंट यही होगी हमारी प्राथमिकता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *