Big Breaking- हरिद्वार सीट से डॉ निशंक ने की रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज

हरिद्वार सीट पर भाजपा के प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक को 587311 वोट मिले और कांग्रेस प्रत्याशी अमरीश कुमार को 377809 वोट मिले
डॉ निशंक पोखरियाल लगभग दो लाख 95 हजार वोट से जीते हैं और दूसरी बार हरिद्वार सीट से सांसद बने हैं आइए जानते हैं डॉ निशंक के जीवन परिचय


डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद(हरिद्वार, उत्तराखंड)

पिता- स्व. परमानंद पोखरियाल
मां- स्व. विशंभरी देवी
जन्म- 15 जुलार्इ 1959
जन्म स्थान- पिनानी, पौड़ी गढ़वाल
शादी- 7 मई 1985
पत्नी- कुसुमकांता
शिक्षा- एमए, पीएचडी(ऑनर्स), डी. लिट(ऑनर्स), हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर।
साल 1991 से साल 2012 तक पांच बार यूपी और उत्तराखंड की विधानसभा पहुंचे।
साल 1991 में पहली बार उत्तर प्रदेश में कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित। जिसके बाद लगातार तीन बार विधायक बने।
साल 1997 में उत्तर प्रदेश सरकार में कल्याण सिंह मंत्रिमंडल में पर्वतीय विकास विभाग के मंत्री बने।
साल 1999 में रामप्रकाश गुप्त की सरकार में संस्कृति पूर्त व धर्मस्व मंत्री।
2000 में उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद प्रदेश के पहले वित्त, राजस्व, कर, पेयजल सहित 12 विभागों के मंत्री।
वर्ष 2007 में उत्तराखंड सरकार में चिकित्सा स्वास्थ्य, भाषा तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री।
वर्ष 2009 में उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री।
वर्ष 2012 में डोईवाला (देहरादून) क्षेत्र से विधायक निर्वाचित।
वर्ष 2014 में डोईवाला से इस्तीफा देकर हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित।
निशंक एक कवि भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *