धूमधाम से मनाया गया गुर्जर दिवस


लक्सर में आज पहली बार अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस पर क्षेत्र के गुर्जर युवाओ ने एक साथ गुर्जर दिवस मनाया इस गुर्जर दिवस में क्षेत्र के युवाओं द्वारा महाराजा कनिष्क की जयंती पर वैदिक मंत्र उच्चारण के द्वारा हवन कराया गया इस कार्यक्रम से क्षेत्र के गुर्जर युवा काफी उत्साहित दिखाई दिये । इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गुर्जर युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम करीब 3 घंटे तक चला जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया सभी ने एक साथ मिलकर कसम खाई की वह समाज के हितों के लिए काम करेंगे साथ में गुर्जर युवाओं ने कहा कि अपने समाज को ऊपर उठाने में अहम भूमिका निभाएंगे इन युवाओं ने कहा की इतिहास गवाह है कि गुर्जरो ने कभी किसी का बुरा नही किया और जब भी देश व देशवासियों के ऊपर कोई समस्या आई है सबसे पहले गुर्जरो ने अपनी जान दांव पर लगा उसका सामना किया गुर्जर युवाओं ने कहा कि देश प्रेम उनके खून में है देशप्रेम उन्हें उनके पूर्वजो से विरासत में मिलता है उनके पूर्वज देश के लिये अपनी जान देते आये है और वह भी देश के लिए अपनी जान देने को तैयार है गुर्जर दिवस के शुभ मौके पर युवाओं ने शपथ ली थी उनके जीवन का उद्देश्य देश सेवा रहेगा उनकी जीवन में देश सेवा को प्राथमिकता दी जाएगी देश सेवा उनके लिए परम धर्म होगा देश सेवा उनके जीवन का सबसे पहला और आखरी लक्ष्य होगा सबसे पहले देश बाकी सब बाद में इसी शपथ के सामने कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की


कार्यक्रम में गुर्जर भीम सिंह लम्बरदार, संजीव गुर्जर, निखिल आर्य,वरुण पुंडीर,मनीष चौधरी, प्रभात गुर्जर, सचिन चौधरी, ऋषभ गुर्जर, अभिषेक गुर्जर,आकाश गुर्जर, विनय गुर्जर, सोमवीर गुर्जर, श्याम राठी गुर्जर, गुर्जर विशाल चैयरमैन, भूपेंद्र गुर्जर, रणदेव गुर्जर, गुर्जर अमित चौधरी, अमन गुर्जर, गुर्जर सन्दीप प्रधान, गोपाल गुर्जर, मोनू गुर्जर,अभिनव गुर्जर, रजनीश गुर्जर, राहुल भाटी गुर्जर नितिन
आदि मौजूद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *