गुर्जर समाज के लोगों ने भाजपा नेता कुलदीप तोमर के नेतृत्व में, मांग पत्र देकर गुर्जर समाज को पहले की तरह विमुक्ति जाति का प्रमाण पत्र एवं अन्य सुविधाएं बहाल करने को लेकर उठाए कदम विधायकों को सौंपा ज्ञापन

 

रिपोर्ट रुड़की हब

रुड़की-गुर्जर समाज के लोगों ने रुड़की भगवानपुर विधायक व रुड़की विधायक एवं मंगलोर विधायक को मांग पत्र देकर गुर्जर

समाज को पहले की तरह विमुक्ति जाति का प्रमाण पत्र एवं अन्य सुविधाएं बहाल करने की मांग की है। विधायकों ने उक्त मांग को विधानसभा सत्र में उठाए जाने का आश्वासन दिया है।

रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा व भगवानपुर विधायक ममता राकेश एवं काजी निजामुद्दीन विधायक मंगलौर को सौंपा ज्ञापन में गुर्जर समाज एवं विमुक्त जाती के अन्य लोगों ने बताया कि भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई के दौरान इस समाज ने अंग्रेजों के विरुद्ध सर्वाधिक रूप से सीधा मुकाबला किया एवं उनको जगह-जगह पर चुनौती दी। इस कारण ब्रिटिश शासन द्वारा इन जातियों को अपना दुश्मन मानते हुए अपराधी श्रेणी की संज्ञा देते हुए समस्त प्रकार की सुविधाओं से वंचित रखने के लिए विशेष प्रतिबंध लगा दिया था। उन्होंने कहा कि इस वर्ग को सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से प्रतिबंधों का विशेष विवरण क्रिमिनल एक्ट इंक्वायरी कमेटी 1949- 50 में पूर्ण रूप से किया गया है। वही इस समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए एवं इनके द्वारा बलिदान को सम्मान देने के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार ने शासनादेश जारी कर 1962 में सरकारी सुविधाएं देने के लिए एक विशेष व्यवस्था की गई थी जिसके माध्यम से सरकारी सेवाओं में एवं शैक्षिक संस्थानों में विशेष स्थान देने हेतु विमुक्ति जाति के अंतर्गत जाति प्रमाण पत्र के आधार पर आरक्षण की व्यवस्था की गई थी इसके बाद इस वंचित वर्ग को प्राप्त होने वाले सामाजिक एवं आर्थिक शैक्षिक में काफी सुधार आया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य के सहारनपुर जनपद से बने हरिद्वार जनपद में भी उक्त भूमि की जाति के जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य सुविधाएं मिलती रही परंतु उत्तराखंड राज्य बनने के बाद यह सुविधाएं मिलने में कठिनाई होने लगी। उन्होंने मांग की कि उत्तर प्रदेश की भांति उत्तराखंड में भी विमुक्ति जाति का प्रमाण पत्र और आरक्षण समाज के लोगों को प्राप्त हो। सभी विधायकों ने यह मांग विधानसभा सत्र में उठाए जाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कुलदीप तोमर, सुबोध चौधरी, राजेन्द्र चौधरी अध्यक्ष गुर्जर मिलन समिति हरिद्वार, बीरेन्द्र कुमार, राजेंद्र मांगेराम चौधरी,अंकित चौधरी, सतेंद्र प्रधान, देवराज तोमर, संजीव तोमर,अनिल तोमर,संजय सिंह,महिपाल सिंह,सेठपाल सिंह , रूप चौधरी , अभिनव चौधरी आदि मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *