आज तक राजनीति को कम और समाजसेवा को दिया ज्यादा महत्व-गौरव गोयल,निर्दलीय प्रत्याशी गौरव गोयल ने कई जगह जनसम्पर्क कर मांगे वोट

रुड़की(संदीप तोमर)। नगर निगम रुड़की का मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी गौरव गोयल ने कहा कि वह जब से राजनीति में आए हैं, राजनीतिक कम और समाज सेवा को उन्होंने अधिक महत्व दिया है। वह जाति-धर्म से ऊपर उठकर हर समाज हर वर्ग के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं तथा जब भी उन्हें किसी की सेवा करने का किसी भी रूप में अवसर मिला तो उनके सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। उन्होंने कहा कि जनता का यदि उन्हें प्यार और आशीर्वाद मिला तो वह उसका एहसान उनकी चौबीस घंटे सेवा के रूप में उतारेंगे।नगर निगम से जुड़े क्षेत्र मतलबपुर,सुनहरा रोड,नंद विहार कॉलोनी सहित अनेक क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर गौरव गोयल ने अपने लिए वोट मांगे तथा लोगों को भरोसा दिलाया कि वह पूरी ईमानदारी और सच्चाई के साथ नगर के विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे,वहीं दूसरी ओर उन्होंने कल जुम्मे के दिन जामा मस्जिद सहित अनेक मस्जिदों पर जाकर मुस्लिम समाज के लोगों के लिए वोट देने की अपील की एवं शहर काजी अमीर अहमद से आशीर्वाद लिया इसके अलावा उन्होंने मतलबपुर में प्राचीन हनुमान मंदिर में भी माथा टेका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मुमताज अब्बास नकवी,सईद कादरी,रहमान अंसारी, अवनीश त्यागी,राहुल अग्रवाल,गुड्डू साबरी, मोहम्मद सानी,मनोज कश्यप,इकराम खान,शादाब खान,हाजी गुलफाम अली,प्रवीण मित्तल,राजीव गर्ग,इमरान देशभक्त,अनूप शर्मा,डॉक्टर साजिद अली, मस्जिद अली व आबाद हुसैन आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *