आर्य समाज मतलबपुर में 47 वें वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन में सत्र का शुभारंभ हवन यज्ञ द्वारा किया गया

नितिन कुमार / रूडकी हब
आर्य समाज मतलबपुर मे 47 वे वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन के सत्र का शुभारंभ सुबह आर्य समाज प्रांगण में हवन यज्ञ से की गई जिसमें विनोद कुमार आर्य व उनकी पत्नी श्रीमती रेखा आर्य यज्ञमान रहे आचार्य प्रोफेसर मनुदेव आर्य जी ने वैदिक मन्त्रो द्वारा सम्पन्न कराया और नित्य यज्ञ की उपयोगिता के महत्व को बताया कार्यक्रम के दूसरे सत्र में आचार्य सुनील आर्य ,आचार्य जय प्रकाश शास्त्री जी आचार्य मनु देव जी ने आर्य समाज उद्देश्य व आर्य समाज के नियम को सरलतापूर्वक विस्तार से
आचार्य सुनील शास्त्री ने ओम शब्द के अर्थ के प्रकाश पर विचारो से व्याख्यान दिया , आचार्य जयप्रकाश जी भारतीय प्राचीन वैदिक शिक्षा पद्धति से राष्ट्र की तरक्की उन्नति के विषय पर अपना वत्तव्य सुनाया ओर कहा कि कि भगत सिंह आर्य विचारधारा से ओतप्रोत थे। ऋषि दयानंद से प्रेरणा लेकर ही उन्होंने क्रांति का रास्ता चुना। आजादी को सुरक्षित रखने के लिए सभी को सजग रहना होगा। ऋषि दयानंद की विचारधारा ही विश्व भाईचारे का संदेश देती है , हमारी संस्कृति दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। भजनुपदेशक ब्रह्मानन्द आर्य ,दीपचंद भजनुपदेशिका निकिता आर्य के द्वारा ह्रदय से चाहता है जो प्राणी मात्र का भला , बस वही जनता है जीवन जीने की कला ।

राष्ट्र उत्थान के लिए आर्य मार्ग जरूरी है।
आदि प्रेन्नास्त्रोत भजन सुनाये गए ।
कार्यक्रम का संचालन आदेश कुमार आर्य के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के समापन पर आर्य समाज मतलबपुर की ओर से कार्यक्रम में पधारे विद्वान एवं भजन उपदेशक उपदेशिका को सम्मानित किया गया , ओर ऋषि लंगर के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
कार्यक्रम में झबरेड़ा विधायक देशराज. टीकाराम आर्य ,सोमपाल आर्य, आदेश कुमार , सतीश कुमार कश्यप ,भूपेंद्र आर्य हुकम सिंह आर्य , पूरन चंद सैनी, संजय सैनी ,जयदेव आर्य ,रणधीर सैनी ,प्रतीक आर्य , कश्यप ,जवाहरलाल सतेंद्र आर्य , मदनपाल , सत्यपाल आर्य, राजकुमार आर्य , श्रीमती कौशल्या देवी , प्रवेश देवी, कोमल सैनी , कु. मनीषा धीमान , श्रीमती स्नेहलता सैनी , ममता सैनी ,दिनेश सैनी श्रीमती अनिता अंजलि श्रीमती रेखा आर्य
, रविन्द्र सैनी हरचंदपुर, सत्य प्रकाश आर्य ,पंकज सैनी , बाबूराम सैनी ,ध्यान सिंह , ब्रह्मपाल सैनी , रमेश सैनी, मुकेश सैनी , महिपाल कश्यप , विनीत सैनी, मास्टर विनोद कुमार , मानपाल सिंह आर्य , गौरव सैनी देवेश सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *