संदीप तोमर
रुड़की। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों रामपुर में एक युवक को गोली मारकर हत्या का प्रयास करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हमले में प्रयुक्त तमंचा व खोखा कारतूस बरामद हो गया है। आरोपी ने कुछ समय पूर्व हुई अपनी पिटाई का बदला लेने को घटना को अंजाम दिया था।
सात फरवरी को रामपुर में इकरार उर्फ सोनू को अक्षय नामक युवक ने जान से मारने की नीयत से गोली मार दी थी। इस मामले में इकरार के भाई इंतजार ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामला दो सम्प्रदायों से जुड़ा होने के कारण किसी भी प्रकार की अशांति से निपटने को पुलिस पूरी मुस्तैदी से इस मामले में काम कर थी। हालांकि गंगनहर कोतवाल राजेश साह ने पीड़ित पक्ष को अपनी सूझ बूझ से शांत कर दिया था। किंतु पुलिस पर आरोपी की गिरफ्तारी का काफी दबाव था। एसएसपी के साथ ही एसपी देहात व सीओ के निर्देश पर पुलिस गम्भीरता से आरोपी की तलाश में लगी थी। इसमें आज पुलिस को तब सफलता मिली,जब आरोपी अक्षय पुत्र कृष्णपाल निवासी रामपुर को मतलबपुर में एक स्थान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा व खोखा कारतूस भी बरामद हुआ। उसे पकड़ने वाली टीम में कोतवाल राजेश साह के साथ ही वरिष्ठ उप निरीक्षक रणजीत तोमर,उपनिरीक्षक कुलेन्द्र सिंह रावत,सिपाही संदीप व संजय शामिल रहे। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि कुछ समय पूर्व किसी बात को लेकर हुए विवाद में इकरार पक्ष ने अक्षय की पिटाई कर दी थी,उसी का बदला लेने को उसने घटना को अंजाम दिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।