उत्तराखंड में आज शाम थम जाएगा चुनाव का शोर, 11 अप्रैल को होगा मतदान
उत्तराखंड में मंगलवार शाम पांच बजे चुनावी शोर थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी जनसभा और लाउडस्पीकर के जरिये प्रचार नहीं कर पाएंगे।
देहरादून, ब्यूरो। प्रदेश में मंगलवार शाम पांच बजे चुनावी शोर थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी जनसभा और लाउडस्पीकर के जरिये प्रचार नहीं कर पाएंगे। प्रचार के अंतिम दिन भाजपा व कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंकने की तैयारी की है। वहीं, मतदान के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है। यहां के झूला पुल पर ताले लगा दिए गए हैं। अब ये पुल 12 अप्रैल को आवाजाही के लिए खुलेंगे। अंतर्राज्यीय सीमाएं भी मतदान से 48 घंटे पहले, यानी मंगलवार शाम को सील हो जाएंगी।
प्रदेश में 11 अप्रैल को मतदान होना है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। ऐसे में अब राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के पास केवल मंगलवार शाम पांच बजे तक का ही प्रचार का समय शेष है।
इसे देखते हुए भाजपा व कांग्रेस के स्टार प्रचारक व प्रत्याशी मंगलवार को प्रदेश की पांचों सीटों पर जगह-जगह अंतिम जोर लगाएंगे। शाम पांच बजे बाद प्रदेश में कहीं भी चुनाव प्रचार होगा तो उसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।
हालांकि, इस अवधि में प्रत्याशी व कार्यकर्ता बिना शोर गुल के जनसंपर्क कर सकते हैं। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस अवधि में कोई भी प्रत्याशी प्रिंट अथवा इलेक्ट्रानिक मीडिया में इंटरव्यू नहीं देगा। इस अवधि में जो भी विज्ञापन प्रकाशित होगा, उसके लिए पहले आयोग की अनुमति लेनी जरूरी होगी।