डॉक्टर इलेवन मीडिया इलेवन के बीच 20-20 मैच मे, डॉक्टर इलेवन ने मारी बाजी


रुड़की हब
रुड़की।
प्रतिवर्ष होने वाले यूनिटी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन डॉक्टर इलेवन मीडिया इलेवन के बीच हुए मैच के साथ किया गया। दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में डॉक्टर्स की टीम विजयी रही। अतिथियों ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।

नवयुवक क्रिकेट अकादमी की ओर से रुड़की के नेहरू स्टेडियम में आयोजित मैच में कांग्रेस महासचिव सचिन गुप्ता, भाजपा नेता अक्षय प्रताप, सौरभ सिंघल और व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने दोनों टीमों के बीच टॉस करवाया। पहले टॉस जीतते हुए डॉक्टर्स इलेवन ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए गगन गॉड ने पंद्रह गेंद खेलकर 29 रन बनाए, दीपक अग्रवाल 23 रन की पारी खेली। आकाश तोमर ने 23 रन बनाए और

अन्य बल्लेबाजों की मदद से 142 रन का स्कोर खड़ा किया। डॉक्टर इलेवन की पूरी टीम 18 ओवर में आउट हो गई। मीडिया इलेवन से गेंदबाजी करते हुए मिक्की जैदी ने तीन, हेमंत तरानिया दो, मुकेश पाण्डेय ने एक, गौरव ने एक और नितिन ने एक विकेट लिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया इलेवन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मुकेश पाण्डेय ने 39, मिक्की जैदी ने ग्यारह, नितिन ने 14 और नवीन ने 14 रन बनाए। पूरी टीम

18 ओवर में 119 रन पर सिमट गई। डॉक्टर इलेवन की ओर से गौरव ने तीन, दो अशंक ऐरन, रजनीश, अपूर्व और दीपक ने एक एक विकेट लिया। मैन ऑफ़ द मैच गौरव को चुना गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला ने दोनों टीमों के खेलों की सराहना की। कार्यक्रम संयोजक क्रिकेट कोच देवेंद्र पोलू ने बताया कि टूर्नामेंट में प्रदेश की कई टीमें भाग ले रही हैं। विजेता उप विजेता टीमों को नकद पुरस्कार दिए

जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व मेयर यशपाल राणा, नवयुवक क्रिकेट अकादमी संरक्षक पूर्व सांसद राजेंद्र बॉडी, अकादमी संरक्षक उपाध्यक्ष कमल चावला, डा. ए पी सिंह,रविंद्र सिंह चौधरी, देवेंद्र कुमार पोलू, रवि नीम, इंद्रपाल बेदी, दीपक चौधरी, अमन वर्मा, राम तिलक, अंपायर कार्तिक कश्यप, उदय वर्मा, सेतु त्यागी, मंथन कुमार, रितिक, रजत दास, अभिषेक चमोली, हर्षित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *