सूरत की दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को राज्य के सभी व्यवसायिक बहु मंजिला आवासीय भवन अस्पताल शिक्षण संस्थानों की सुरक्षा के लिए लिखा पत्र
नितिन कुमार /रुड़की
कांग्रेस नेता आशीष सैनी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजकर उत्तराखंड राज्य के सभी व्यवसायिक भवनों बहुमंजिला इमारतों अस्पताल एवं निजी विद्यालयों में अग्निशमन के नियमों का पालन न कराए जाने इस शिकायत की है
उन्होंने अपने पत्र में कहा कि राज्य में विकास प्राधिकरण प्रशासन एवं अग्निशमन विभाग की लापरवाही के चलते राज्य के अनेक नागरिकों का संकट सूरत गुजरात में हुए अग्निकांड की पूर्ण आवृत्ति को देवभूमि में दोहरा सकता है। जिससे राज्य के नागरिकों का जीवन संकट बना हुआ है। यदि विभागीय स्तर पर की जा रही लापरवाही का संज्ञान ना लिया गया तो राज्य में किसी भयानक आपदा को रोकना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए सभी विभागों द्वारा व्यवसायिक भवनो/निजी विद्यालयों/अस्पताल एवं शिक्षण संस्थानों में अग्निशमन के उपाय न होने की स्थिति में उन्हें तत्काल सील किया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता आशीष सैनी ने कहा कि यदि राज्य सरकार नागरिकों की सुरक्षा कर पाने में विफल है तो यह बहुत गंभीर मामला है।