झबरेड़ा पुलिस ने पकड़े दो शातिर चोर,जनरेटर बरामद,तीन की तलाश


रुड़की(संदीप तोमर)विगत दिनों से थाना झबरेड़ा क्षेत्र अंतर्गत हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम अनावरण हेतु शक्षेत्राधिकारी मंगलोर के निर्देशन में थाना अध्यक्ष झबरेड़ा कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने व पूर्व में घटित घटनाओं के अनावरण हेतु निर्देश दिए गए थे। उक्त के क्रम में आज कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में सुराग रस्सी पता राशि व तलाश वांछित माल मुलजिम में मामूर पुलिस टीम के उपनिरीक्षक उमेश कुमार द्वारा मय पुलिस टीम के मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सोनू व अभियुक्त अंकुर को मंगलोर मार्ग से गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर निर्माणाधीन रेलवे लाइन झबरेड़ा मंगलोर मार्ग से चोरी गया 10 केवी जनरेटर बरामद किया गया। अभियुक्त गणों को यायालय समक्ष पेश किया गया। उक्त घटना में शामिल अन्य अभियुक्त संदीप,सचिन व लखन फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों का विवरण–अंकुर पुत्र शीशपाल ग्राम लाठर देवा थाना झबरेड़ा हरिद्वार व सोनू पुत्र मैनपाल निवासी गण ग्राम लाठरदेवा हूण थाना झबरेड़ा हैं।
अपराधिक इतिहास —
मुकदमा अपराध संख्या 104/19 धारा 379 /411 आईपीसी
पुलिस टीम का विवरण
थाना अध्यक्ष कमल मोहन भंडारी, उप निरीक्षक उमेश कुमार ,कॉन्स्टेबल सोनू कुमार,कॉन्स्टेबल राजा राम,कॉन्स्टेबल कमल सिंह,कॉन्स्टेबल विकास शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *