रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की: देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी सहित अन्य का बुधवार को तमिलनाडु में
हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। हादसे के बाद देश भर में शोक का माहौल है। आम आदमी पार्टी ने भी सीडीएस रावत सहित सभी जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
मंगलोर विधानसभा के गुरुकुल नारसन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कैंडल मार्च निकाला और तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में जान गवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी सहित अन्यो को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान
आम आदमी पार्टी के नेता मंगलोर विधानसभा प्रभारी नवनीत राठी ने सीडीएस रावत द्वारा किए गए कार्यो को याद किया। और सभी कार्यकर्ताओं ने सीडीएस स्व. श्री विपिन रावत के निधन को उत्तराखण्ड के लिए गहरी क्षति बताया। कहा जनरल रावत ने उत्तराखण्ड का नाम देश और दुनिया
में ऊंचा किया है, उनको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। साथ ही जिन जवानों की जान हादसे में गई है आम आदमी पार्टी इस दुख की घड़ी उन परिवारों के साथ है। और सदैव साथ रहेगी इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता मंगलोर विधानसभा प्रभारी नवनीत राखी भावुक हो गए