रिपोर्ट रुड़की हब
मंगलौर। कार की टक्कर लगने से एक बुजुर्ग साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है घायल को चौकी पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी कार चालक को अपनी हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार किरतु पुत्र टोली उम्र लगभग 75 वर्ष आज सुबह के समय अपनी साइकिल से सवार होकर नारसन खुर्द दिल्ली हरिद्वार हाईवे से किसी काम के लिए जा रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान तेज गति से आ रहे कार सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी कार की टक्कर से बुजुर्ग सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। आनन-फानन में मामले की जानकारी नारसन चौकी पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे चेतक पुलिसकर्मियों ने घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए रुड़की के लिए रेफर कर दिया। पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन चौहान ने बताया कि मामले में कार सवार को कार सहित हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर आने के बाद मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।