8 सितंबर को रुड़की में होगा ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन
रुड़की(संदीप तोमर)।जनपदीय ब्राह्मण सभा शाखा रुड़की की कार्यकारिणी की एक बैठक पंडित अवनीश शर्मा के निवास स्थान पर हुई। इस बैठक में अन्य मुद्दों के साथ ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन के संदर्भ में भी चर्चा की गयी। बैठक में निश्चित किया गया की ब्राह्मणों में विवाह योग्य युवक एवं युवतियों के परिवारों को मिलाने के लिए ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 8 सितंबर 2019 दिन रविवार को रुड़की में किया जाएगा। इस परिचय सम्मेलन में रुड़की एवं आसपास के प्रमुख शहरों,कस्बो एवं ग्रामों से इच्छुक ब्राह्मणों को एक बैनर के तले एकत्र किया जाएगा जिससे उन परिवारों में आपसी परिचय हो एवं विवाह योग्य उत्तम युवक-युवती मिल सके। बैठक में चर्चा की गई कि इस कार्यक्रम के बारे में अधिक से अधिक क्षेत्रों में ब्राह्मण संगठनों एवं बंधुओं को जानकारी दी जाए जिससे वह सभी इस सम्मेलन में भाग ले सकें। बैठक में कुछ सदस्यों की टीम बनाई गई जो इस सम्मेलन के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार का कार्य करेगी और अधिक से अधिक संख्या में ब्राह्मणों को एक स्थान पर एकत्र करने का प्रयास करेगी । बैठक में सर्वसम्मति से पंडित रामानंद शर्मा जी, पंडित ऋषि पाल शर्मा जी, पंडित देवेंद्र शर्मा जी, पंडित पुरुषोत्तम ऋषि जी व बहन अनीता शर्मा को इस कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया । इस बैठक में पंडित रामानंद शर्मा, पंडित ऋषि पाल शर्मा, पंडित देवेंद्र कुमार शर्मा, पंडित सतीश शर्मा पंडित अवनीश शर्मा, पंडित लालाराम शर्मा, पंडित विनोद कुमार, पंडित ईश्वर चंद शर्मा पंडित सुरेश कुमार शर्मा, सचिन पंडित एवं सुमित भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। इस सम्मेलन में अपने पुत्र अथवा पुत्री का निःशुल्क पंजीकरण कराने के लिए भाग लेने के लिए 7895302307, 7417891724, 9412023097, 9528297778 अथवा 9897270741 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।
